विश्वकर्मा भारती/न्यूज 11 भारत
बेरमो/डेस्क: कथारा स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में बुधवार को विद्यालय की प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को विद्यालय के प्राचार्य सह झारखंड जोन -आई के सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी डॉ.जी.एन. खान द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया. ज्ञात हो कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय द्वारा आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगिताओं में डीएवी कथारा के विद्यार्थियों ने अपना पूरा दम-ख़म लगाया एवं क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. इस अवसर पर आयोजित समारोह में क्षेत्र के लगभग सभी विद्यालयों ने परेड में हिस्सा लिया था जिसमें डीएवी कथारा के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं दूसरी ओर 'ऑपरेशन सिंदूर' पर आधारित नृत्य नाटिका ने प्रतियोगिता स्थल पर उपस्थित सभी दर्शकों का ध्यानाकर्षण किया.
इस जानदार एवं शानदार प्रस्तुति के लिए उन्हें द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया. प्राचार्य ने सभी विजयी प्रतिभागियों को मेडल, प्रमाण पत्र एवं विजेता की ट्रॉफी प्रदान की. उन्होंने विद्यार्थियों की हौसला अफ़जाई करते हुए कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि डी ए वी कथारा के विद्यार्थी प्रतिभा के धनी है. ये जहां जाते हैं, वहां अपना परचम लहरा कर ही आते हैं. प्राचार्य ने परेड एवं नृत्य नाटिका के मार्गदर्शक शिक्षक गणों का भी अभिनंदन किया और उन्हें कुशल नेतृत्व के लिए साधुवाद दिया. उन्होंने इस बात पर बल दिया कि इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और भविष्य में सफलता के लिए अति आवश्यक हैं.
इस पुरस्कार वितरण समारोह का मंच संचालन सीसीए समन्वयक जितेंद्र दुबे ने किया. इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक पंकज कुमार, नागेंद्र प्रसाद, डॉक्टर आर एस मिश्रा, टी.एम. पाठक, असित कुमार गोस्वामी, रंजीत कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार, जयपाल साव, रितेश कुमार, रेखा कुमारी, वीणा कुमारी, मधुमल्लिका उपाध्याय, आराधना, ओशीन, नीरज कुमार सिन्हा, सुधांशु यादव, अमरनाथ यादव, विमलेश कुमार, संगीत कुमार, ममता पात्रा, बबली कुमारी, अनु के, विकास कुमार, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: सिमडेगा में पिता की डांट से नाराज बेटी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या