झारखंडPosted at: अगस्त 04, 2025 दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर पहुंचा रांची
कुछ देर में मोरहाबादी आवास पहुंचेगी पार्थिव शरीर
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- दिशोम गूरू शिबू सोरेन का निधन आज सुबह दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में हो गई है. देर शाम उनका पार्थिव शरीर रांची एयरपोर्ट लाया गया. पूरे राज्य के लोग गूरूजी के निधन से स्तब्ध हैं. मोराबादी स्थित उनके आवास पर लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए जुटने लगे हैं. बालिका आदिवासी छात्रावास की सैकड़ो छात्राएं मोराबादी स्थित गुरुजी के आवास के बाहर सड़क के दोनों किनारे श्रद्धांजलि देने के लिए खड़ीं हैं. मंत्री सुदिव्य सोनू, योगेंद्र महतो, कांग्रेस नेत्री अनुपमा सिंह मोराबादी आवास पहुंच चुकी है और भी लोग अंतिम दर्शन के लिए धीरे-धीरे जुट रहे हैं. सुदेश महतो गुरुजी के आवास पहुंच चुके हैं. पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और उनकी धर्मपत्नी गीता कोड़ा भी आवास पहुंच चुकी है.