न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड की राजधानी रांची और एनी जिलों में पिछले 24 घंटों में हल्की बारिश देखने को मिली, जिससे मानसून की गति थोड़ी धीमी पड़ी हैं. हालांकि आज दिनभर तेज धूप रहने की संभावना है और शाम को हल्की बारिश से मौसम में ठंडक आ सकती हैं. मौसम विभाग के अनुसार, इस दिन के लिए कोई खास अलर्ट जारी नहीं किया है लेकिन 30 अगस्त से 2 सितंबर के बीच राज्यभर में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही हैं. इस दौरान, बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण झारखंड में मौसम का मिजाज बदलने वाला हैं.
30 अगस्त से होगी मूसलाधार बारिश
मौसम विभाग ने 30 अगस्त से 2 सितंबर तक राज्यभर में येलो अलर्ट जारी किया है, जिससे यह साफ है कि इस अवधि में मूसलधार बारिश हो सकती हैं. हालांकि, कुछ जिलों जैसे देवघर, पाकुड़, गोड्डा और गढ़वा में कम बारिश हुई हैं. इन जिलों में बारिश का आंकड़ा पिछले दिनों की तुलना में अपेक्षाकृत कम रहा है, जबकि हजारीबाग, रांची, पूर्वी सिंगभूम और लातेहार जैसे जिलों में भारी बारिश हो चुकी हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, 2 सितंबर तक झारखंड के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है, जिसके कारण जलभराव और सड़कें जाम हो सकती हैं. इसके मद्देनजर, अधिकारियों ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी हैं.