झारखंडPosted at: जुलाई 23, 2025 नए चीफ जस्टिस के आने से बार बेंच के संबंध बेहतर होंगे - सुधीर श्रीवास्तव

न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान ने शपथ ग्रहण करके अपना कार्य शुरू कर दिया है. झारखंड उच्च न्यायालय के कोर्ट नंबर एक में उनके स्वागत समारोह में उपस्थित झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि नए चीफ जस्टिस के आने से बार और बेंच के संबंध बेहतर होंगे. ऐसा उन्होंने चीफ जस्टिस द्वारा दिए गए अपने विचार के आधार पर बताया. गौरतलब है कि इससे पूर्व के चीफ जस्टिस रामचंद्र राव के साथ बार का संबंध बहुत अच्छा नहीं था और हमेशा बार - बेंच आमने-सामने हो जाते थे. कभी बाहरी अधिवक्ताओं का जज में नाम भेजने को लेकर, कभी मुकदमों का लिस्ट में नंबर नहीं आने को लेकर तो कभी अधिवक्ताओं के निधन पर रिफरेंस नहीं होने को लेकर हमेशा बार-बेंच टकराव की स्थिति में आ जाते थे पर पर अब उम्मीद ऐसा लग रहा है कि सब सही होगा, केसों की लिस्ट भी जल्दी ही सूचीबद्ध होंगी और अधिवक्ताओं का मान सम्मान का भी ख्याल रखा जाएगा. आज जिस प्रकार अधिवक्ताओं ने कोर्ट नंबर एक में भारी संख्या में मौजूद होकर चीफ जस्टिस के स्वागत कार्यक्रम हिस्सा लिया उसे ऐसा लग रहा है था कि अधिवक्ता भी काफी आनंदित हैं नए चीफ जस्टिस को के आने से.
यह भी पढ़ें: कॉन्फ्रेंस एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट BIT की दो दिवसीय कार्यशाला 25 जुलाई सेन्यूज़11 भारत