अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
राहे/डेस्क: प्रखंड के लोवाहातु पंचायत अंतर्गत डुमरडीह गांव में गुरुवार की रात करीब 11 बजे 30 से 35 हाथियों के झुंड ने अचानक हमला बोल दिया. झुंड ने गांव में घुसकर कई घरों और खेतों को तहस-नहस कर दिया. ग्रामीण भरत अहीर के घर को हाथियों ने पूरी तरह ध्वस्त कर दिया और अंदर रखे लगभग 15 बोरा चावल-धान खा गए. घटना के वक्त घर में भरत अहीर की पत्नी अमिला देवी और बेटा धर्मेन्द्र अहीर मौजूद थे. दोनों ने किसी तरह जान बचाकर पड़ोस के घर में शरण ली.
हाथियों ने गांव के अन्य घरों को भी नुकसान पहुंचाया. वहीं पास के गांव हितजारा, डोकजारा और चुतरुडीह के कई खेतों में लगी धान की फसल को भी झुंड ने चट कर दिया. वहीं कुछ खेतों में धान के रोपे गए पौधों को रौंदकर पूरी तरह बर्बाद कर दिया. ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है. वन विभाग को सूचना दे दी गई है, लेकिन घटना के कई घंटे बाद तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी थी. ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजा और त्वरित राहत की मांग की है.