प्रभात कुमार / न्यूज11 भारत
जमशेदपुर/डेस्कः लौह नगरी जमशेदपुर स्थित गोपाल मैदान में स्थापना दिवस के अवसर पर टाटा स्टील की तरफ से विंटेज और क्लासिक कार प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है जिसमें एक से बढ़कर एक अनोखी बाइक और कारों को प्रदर्शनी के लिया रखा गया है खास बात यह है कि इस प्रदर्शनी में साल 1920 से लेकर 1985 के बीच की गाड़ियों को प्रदर्शित किया जा रहा है. इसमें कई गाड़ियां लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है.
इस प्रदर्शनी कार्यक्रम में लोगों को एक ऐसा बाइक अपनी ओर आकर्षित कर रहा है जिसे देखने के लिए हर कोई पहुंच रहे हैं. क्योंकि यह कोई मामूली बाइक नहीं है बल्कि अनोखी और काफी खास है जिसे हर कोई अपने कैमरे में कैद करना चाहता है. आपको बता दें, इस बाइक को सेंकड वर्ल्ड वॉर यानी द्वितीय विश्व युद्ध में प्रयोग किया गया था.
पैराशूट से वॉर में गिराया जाता था बाइक
इस बाइक की खास खासियत यह है कि इसे पूरी तरह से फोल्ड हो जाती है. इसके उपरांत इसे हवाई जहाज से पैराशूट के जरिए वॉर जोन में गिराय जाता था. जिसके बाद आर्मी के जवान युद्ध में लड़ाई के दौरान इस बाइक का उपयोग करते थे. एक और खास बात की यह बाइक किक करने से स्टार्ट नहीं होती थी बल्कि इसे स्टार्ट करने के लिए बाइक से साथ दौड़ना पड़ता था. और उसके बाद यह बाइक स्टार्ट हो जाती थी.
इस अनोखी बाइक को देखने के लिए काफी संख्या में लोग गोपाल मैदान पहुंचे रहे हैं और सेकंड वर्ल्ड वॉर में यूज किए गए इस बाइक की झलक ले रहे है. जानकारी के मुताबिक इस बाइक को इसलिए यूज किया जाता था क्योंकि यह दुर्गम जंगलों के इलाकों में भी आसानी से प्रयोग में लाई जाती थी इसके साथ ही बाइक का आकार छोटा होने की वजह से यह दुश्मनों की नजरों से भी दूर रहती थी. बता दें, इस बाइक को चाईबासा के एक व्यक्ति ने कबाड़ की दुकान से खरीदा था और उसे फिर बनाकर अपने पास रखा. जो आज कई विंटेज बाइक रैली में शामिल है.