Saturday, Jul 12 2025 | Time 10:23 Hrs(IST)
  • पतरातू में सांड का आतंक, हमले से दो घायल
  • देवघर: DC ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं की सुविधा, विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
झारखंड


बहरागोड़ा सिटी नर्सिंग होम में लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. चंदन सिंह ने की दुर्लभ लिंग सर्जरी

मरीज को मिला नया जीवन
बहरागोड़ा सिटी नर्सिंग होम में लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. चंदन सिंह ने की दुर्लभ लिंग सर्जरी

गौरव पाल/न्यूज 11 भारत


बहरागोड़ा/डेस्क बहरागोड़ा: सिटी नर्सिंग होम, बहरागोड़ा में लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. चंदन सिंह के द्वारा  एक दुर्लभ और जटिल सर्जरी सफलतापूर्वक की गई, जिससे एक 26 वर्षीय युवक को नया जीवन मिला. यह मामला चिकित्सकीय दृष्टिकोण से अत्यंत चुनौतीपूर्ण था, जिसे "पेनाइल फ्रैक्चर" (पेनाईल फ्रैक्चर उईथ उरेथ्रल इंजुरी) के नाम से जाना जाता है.
 
क्या था मामला?
उक्त युवक को अचानक गंभीर दर्द, पेशाब रुकना और लिंग में सूजन की शिकायत के साथ सिटी नर्सिंग होम बहरागोड़ा में इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. जांच में सामने आया कि उसके लिंग की हड्डी (कार्पस कैवर्नोसा) में दरार (फ्रैक्चर) आ गई थी और पेशाब की नली (मूत्रमार्ग / यूरेथ्रा) भी क्षतिग्रस्त हो गई थी. इससे पेशाब के रास्ते रक्तस्राव हो रहा था.
 
कैसे की गई सर्जरी?
बहरागोड़ा सिटी नर्सिंग होम के निर्देशक लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. चंदन सिंह ने तत्काल निर्णय लेकर मरीज का "पेनाइल फ्रैक्चर रिपेयर विथ यूरेथ्रोप्लास्टी" नामक जटिल शल्यक्रिया की. इस प्रक्रिया में लिंग की फटी हुई आंतरिक संरचनाओं को जोड़ा गया और पेशाब की नली की मरम्मत की गई. मरीज को पेशाब की नली (कैथेटर) 3 सप्ताह के लिए लगाई गई ताकि मूत्र मार्ग पूरी तरह से ठीक हो सके.
 
सर्जरी के बाद क्या परिणाम रहा?
अब मरीज पूरी तरह स्वस्थ है, सामान्य रूप से पेशाब कर रहा है और किसी भी प्रकार की तकलीफ नहीं है. विशेषज्ञों के अनुसार, इस तरह की स्थिति लाखों पुरुषों में से एक में पाई जाती है और समय पर उपचार न मिलने पर यह स्थायी शारीरिक व मानसिक क्षति पहुंचा सकती है.
 
डॉ. चंदन सिंह ने क्या कहा?
सिटी नर्सिंग होम बहरागोड़ा के लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. चंदन  सिंह ने बताया- यह सर्जरी बहुत ही तकनीकी और संवेदनशील थी. आम तौर पर लोग शर्म या डर की वजह से ऐसे मामलों को छिपा लेते हैं, जिससे स्थिति और बिगड़ जाती है. सही समय पर सही निर्णय लेने से मरीज की पूर्णतः स्वस्थ स्थिति में वापसी संभव हो पाई."
उन्होंने यह भी कहा कि अब सिटी नर्सिंग होम में अत्याधुनिक संसाधनों की मदद से दुर्लभ से दुर्लभ यूरोलॉजिकल सर्जरी संभव है, जिससे दूर-दराज के मरीजों को भी उच्च स्तरीय इलाज उनके अपने क्षेत्र में ही मिल सकेगा.
 
सिटी नर्सिंग होम और डॉ. चंदन सिंह की यह सफलता बहरागोड़ा चिकित्सा जगत के लिए एक प्रेरणादायक उपलब्धि है.
 
अधिक खबरें
झारखंड में 6 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी, जानें आपके जिले में कैसे रहेगा मौसम का मिजाज?
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 8:28 AM

झारखंड वासियों को अभी झमाझम बारिश से कोई राहत नहीं मिलने वाली है. झारखंड में मानसून सक्रिय है. मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. अगले 5 दिनों तक लगातार झमाझम बारिश होगी. जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया हैं. इसके साथ ही मौसम विभाग ने 6 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी कर दी हैं.

सामाजिक बहिष्कार झेल रहे गोप समाज के लोगों ने उपायुक्त से किया शिकायत
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 9:27 AM

पश्चिमी सिंहभूम जिले के ग्रामीण क्षेत्र में आज भी अंधविश्वास, छुआछूत, सामाजिक बहिष्कार का प्रचलन चल रहा है ‌ ऐसा ही एक ताजा मामला चक्रधरपुर के ग्राम मौजा चिरूवेडा लुपुगबेड़ा पंचायत के गुलकेड़ा गोप (ग्वाला) परिवार पर ग्रामीण मुण्डा बागुन जामुदा ने ढाकुया के माध्यम से हमारे 10 घरों पर कई प्रतिबंध लगा दिए हैं. इन प्रतिबंधों का उल्लंघन करने पर अब तक तीन लोगों से 5 से 10 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया गया. इससे गोप परिवार को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

गावां में बिजली चोरी के खिलाफ 5 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 10:21 PM

बिजली विभाग के द्वारा गावां में छापेमारी अभियान चलाकर 5 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. अवैध रूप से बिजली जलाने के आरोप में गावां निवासी राजकुमार राम, प्रभा मिश्रा, मीणा देवी, सुनीता देवी, बहादुर मिस्त्री पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. छापेमारी अभियान में सहायक विद्युत अभियंता प्रदीप कुमार राय, आलोक खलको, मुमताज अंसारी विवेक कुमार शामिल थे. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि विद्युत विभाग की ओर से प्राप्त आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

एसडीओ बेरमो के नेतृत्व में टीम ने खेतको पुल का किया निरीक्षण, छोटे– बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 10:12 PM

: लगातार हो रही बारिश को लेकर दामोदर नदी पर स्थित खेतको पुल की स्थिति जर्जर हो गई है. पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना के उपरांत उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देश पर उक्त पुल पर छोटे-बड़े सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है. एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ के नेतृत्व में गठित चार सदस्यीय टीम कार्यपालक

ताराटांड़ के बुटवरिया में दर्दनाक सड़क हादसा, जीजा की मौत, साला घायल
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 10:02 PM

ताराटांड़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. गिरीडीह-टुंडी मुख्य मार्ग पर बुटवरीया गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार जीजा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साला गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान टुंडी थाना क्षेत्र के मधुपुर गांव निवासी लगभग 48