न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में शराब खुदरा दुकानों की बंदोबस्ती ई-लॉटरी प्रणाली से की जा रही है. यह प्रक्रिया 8 अगस्त से शुरू हुई थी. इच्छुक आवेदकों से 20 अगस्त तक आवेदन लिए गए थे. शुक्रवार को रांची सहित सभी जिलों में लॉटरी निकाली गई. रांची जिला में कुल 150 दुकानों की बंदोबस्ती होनी है. इन्हें 87 समूहों में विभाजित किया गया है. सभी समूहों की लॉटरी सफलतापूर्वक निकाल ली गई है. लॉटरी की शुरुआत दो डेमो राउंड से हुई, जिसमें सभी 24 जिलों के आवेदकों के बीच प्रक्रिया का प्रदर्शन किया गया. अधिकारियों के अनुसार पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से किया गया.
रांची में सबसे अधिक 1,752 आवेदन प्राप्त हुए, जो पूरे राज्य के कुल आवेदनों का लगभग 25% है. जिले से ही 6 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व केवल आवेदन शुल्क (लॉटरी फी) के रूप में मिला है. असिस्टेंट कमिश्नर, उत्पाद विभाग, रांची अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि लॉटरी के विजेताओं की सूची डाउनलोड कर देखी जा सकती है जिस पर उपायुक्त हस्ताक्षर करेंगे. इसके बाद विजेताओं को सूचना दी जाएगी. उन्हें 25 अगस्त तक सुरक्षा धनराशि और 29 अगस्त तक 7.5% शेष राशि जमा करनी होगी. इसके बाद 1 सितंबर से विजेताओं को खुदरा दुकानों का संचालन सौंप दिया जाएगा.
राज्य का वार्षिक राजस्व लक्ष्य लगभग 736 करोड़ रुपये का है. अब तक सात माह में ही 449 करोड़ रुपये से अधिक की आमदनी हो चुकी है.