झारखंड » देवघरPosted at: जुलाई 04, 2025 एससी ,एसटी मामले का आरोपी , दलित महिला को दे रहा केश उठाने की धमकी
न्यूज़11 भारत
मधुपुर /डेस्क: मधुपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपूर गाँव में एक दलित नाबलिग बालक के खाट पर बैठने से नाराज दबंगो ने एक 9 वर्षीय बालक को बुरी तरह मारपीट करने व बालक की माँ व बेटे दोनो को जाति सूचक गाली-गलोच कर अपमानित करने के बाद पीड़ीता नीलम देवी द्वारा दो नामजद सिया राम सिंह व मुन्ना सिंह के विरूद्ध एस सी एस टी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराने के बाद आरोपी लागातार पीडित परिवार को केश उठाने व जान से मार देने की धमकी दी जा रही. जिस कारण पिड़ित का परिवार भयभीत है. पीड़िता को गांव के दुकान से अनाज लेने से भी रोका जा रहा है ।जिस कारण पीड़ित का परिवार दाने -दाने को मोहताज हो गया है. पीडिता आज थाने में आकर जान माल की सुरक्षा व आरोपी की गिरफ्तारी की माँग प्रशासन से की है. इधर घटना के 10 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी ना होने से पीड़ित का परिवार भय के साए में जी रहा है.