न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जसीडीह-दुमका रेलखंड पर आज बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस जब जसीडीह स्टेशन से खुली तो नंदन पहाड़ सिंधवा गांव के पास अचानक कपलिंग टूट गई. इससे इंजन बोगियों से अलग हो गया और इंजन आगे निकल गया, जबकि बोगी पीछे छूट गई.
ड्राइवर को जब इसकी जानकारी हुई, तो उसने तुरंत इंजन की रफ्तार कम कर दी. ट्रेन की स्पीड कम होने से बोगी भी स्वतः रुक गई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
सूचना मिलते ही जसीडीह स्टेशन से रेलकर्मी मौके पर पहुंचे और कपलिंग को ठीक कर ट्रेन को वापस देवघर ले गए. रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यात्रियों में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है.