झारखंड » देवघरPosted at: जुलाई 06, 2025 मधुपुर में लायन्स क्लब युनिटी ने किया वृक्षारोपण
न्यूज़11 भारत
मधुपुर/डेस्क: मधुपुर लायन्स क्ल्ब युनिटी द्वारा नगर पुस्तकालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया. मौके पर अंचल अधिकारी यामुन रविदास, कार्यपालक दण्डाधिकारी विनय पाण्डेय, इन्सपेक्टर सह थाना प्रभारी राकेश कुमार रवि समेत क्लब के पदाधिकारियो ने वृक्षारोपण किया. मौके पर सी ओ यामुन रविदास ने अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की अपील लोगो से की.