देश-विदेशPosted at: जून 18, 2024 16 साल की लड़की से किया था रेप, मां बनने के बाद शादी करने जमानत पर बाहर आया आरोपी, फिर..
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- कर्नाटक उच्च न्यायालय ने एक 23 वर्षीय दुष्कर्म के आरोपी को 15 दिन के लिए जमानत इसलिए दिया है ताकि जिसके साथ उसने रेप किया उससे शादी कर ले. बता दें कि आरोपी 16 वर्ष औऱ 9 महीने की एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म किया था. पीड़िता हाल ही में 18 वर्ष की हो गई है और उसने एक बच्चे को भी जन्म दे दिया है. दोनों तरफ के परिवार विवाह के पक्ष में है. डीएनए से भी ये साफ हो गया है कि बच्चे का पिता वही 23 वर्षीय आरोपी है.
अदालत में याचिकाकर्ता को आदेशित किया गया है कि वो चार जुलाई को विवाह प्रमाण पत्र जारी करे और तीन जुलाई को वापस हिरासत में लौटना पड़ेगा. मैसूर जिले के रहने वाले आरोपी को लड़की के माता को आरोप के बाद 2023 फरवरी में गिरफ्तार कर लिया था. पीड़िता की मम्मी ने अनी शिकायत में आरोप लगाया था कि उसकी बेटी का बार बार रेप किया गया. परिस्थिति को देखते हुए न्यायमुर्ति नागप्रसन्न ने कहा कि नाबालिग मां औऱ बच्चे की नाजुक स्थिति को देखते हुए उनके विवाह की आवश्यक्ता पर ध्यान दिया जाए.