देश-विदेशPosted at: जून 18, 2024 शादी में खुले स्थानों पर DJ बजाने को लेकर प्रशासन शख्त, करना होगा इन नियमों का पालन
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- गाजियाबाद से एक निर्देश जारी हुआ है कि शादी समारोह के खुले क्षेत्रों में ध्वनी वाला डीजे व अन्य साउंड उपकरण नहीं बजेगा. 5 मार्च को एक 12वीं कक्षा की एक छात्रा की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए यूपीपीसीबी को डीजे को लेकर कदम उठाने का आदेश दिया गया. छात्रा ने कहा कि सोसाइटी के पास एक बैंक्वेट हॉल में शादी व अन्य समारोह में बहुत तेज साउंड बजाया जा रहा था, जिससे छात्रा को बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने में दिक्कत होती थी. एनजीटी में एक रिपोर्ट पेश करते हुए कहा है कि बैंक्वेट हॉल का निरीक्षण किया गया परंतु आसपास के ध्वनी के स्तर को मापा नहीं जा सका. यहां कोई शादी समारोह नहीं हो रहा था. ऐसे में निर्देशित किया गया कि शादी या फिर किसी खुले स्थानों में शोर में म्युजिक उपकरणों को लॉन या खुले स्थान में बजाने का अनुमति नहीं दिया जाए. पुलिस को इससे संबंधित सख्त कार्रवाई करने को कहा गया.