सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पतरातू में भव्य तरीके से 36 वां शमशेर जंग फुटबॉल टूर्नामेंट का विधिवत रूप से उद्घाटन हुआ. सबसे पहले मुख्य अतिथि वरीय मंडल अभियंता डीजल शेड पतरातू ओंकार शरण सिंह और टूर्नामेंट कमेटी के सचिव मंडल विद्युत अभियंता, डीजल शेड पतरातु के कमेटी के सदस्यों ने डीजल शेड स्थित शमशेर जंग के मूर्ति पर माल्यार्पण किये. एवं उनके याद में 2 मिनट का मौन रखा गया. उसके बाद बतौर मुख्य अतिथि फुटबॉल ग्राउंड पहुंचे और झंडा फहराया तत्पश्चात दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा फुटबॉल को कीक मारकर खेल का शुरूआत किया. इस अवसर पर कमेटी के सदस्य अजय नन्द अमीत कुमार मनोज कुमार शशि भूषण सिन्हा,एम एम अंसारी निलेश कुमार राय पी के वर्मा सुनील कुमार तेज सिंह विवेक कुमार, एम ओहदार, एस बी राम, कृष्ण हेमरोम, श्यामजीत कुमार, दीपक कुमार, आर पी गुप्ता , इंद्रजीत मुंडा, बिसरात उरांव सनोज कुमार राय, मजहर अली, डी के सिंह, प्रमोद प्रकाश, संजय यादव, मोहम्मद फारूक अंसारी आदि मौजूद थे. इस टूर्नामेंट का प्रथम मैच जूनियर फुटबाल क्लब धनबाद और रामगढ़ डीएफए के बीच खेला गया जिसमें रामगढ़ की टीम ने 1-0 से जूनियर क्लब धनबाद को हराते हुए मैच जीत लिया. सोमवार को फुटबॉल अकैडमी हजारीबाग और फुटबॉल अकैडमी लोहरदगा के बीच खेला जाएगा .आज का मैच में रेफरी बी एन राय, संतोष कुमार, उत्तम कुमार और सीनियर रेफरी मोहम्मद याकूब हुसैन ने अपना योगदान दिया.