न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः विद्युत शक्ति उपकेंद्र- रांची सदर से निकलने वाले 11 KV चडरी फीडर में 01 जुलाई 2025 को दिन के 02 बजे से 04 बजे तक UG cable से संबंधित कार्य किया जाएगा. इसलिए इस दौरान थड़पखना, एच बी रोड, चडरी, बी एस एन एल इत्यादि मोहल्लों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.
विद्युत शक्ति उपकेंद्र- पॉलिटेक्निक से निकलने वाले 11 KV मेन रोड फीडर में दिनांक 01 जुलाई 2025 को दिन के 10.30 बजे से 12.30 बजे तक UG cable से संबंधित कार्य किया जाएगा. इसलिए इस दौरान अंजुमन कॉलोनी, कोइनका रोड, कोइनका श्रीरम टोली, सेंट्रल स्ट्रीट, इमली टोला, चर्च कॉम्प्लेक्स, सैनिक मार्केट, बेलियर अपार्टमेंट, राज हॉस्पिटल, रोसपा टावर, कैपिटल हिल इत्यादि मोहल्लों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. संबंधित क्षेत्र के सम्मानित उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि बिजली से जुड़े आवश्यक कार्य उक्त समय से पूर्व कर लें.