Thursday, Jul 3 2025 | Time 06:14 Hrs(IST)
झारखंड » चाईबासा


पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की 14वीं कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई संपन्न

पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की 14वीं कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई संपन्न
रोहन निषाद/न्यूज 11 भारत 

चाईबासा/डेस्कः- पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की 14वीं कार्यकारिणी समिति की बैठक स्थानीय रेस्टोरेंट सनशाइन में संपन्न की गई बैठक में वार्षिक आम सभा का तिथि एवं स्थान का निर्णय किया गया 27 जुलाई 2025 को स्थानीय रेस्टोरेंट सनशाइन में वार्षिक आमसभा का आयोजन किया जाएगा इस आम सभा के आयोजन के संयोजक के रूप में पवन अग्रवाल एवं ओमप्रकाश केडिया का नामित किया गया है साथ ही मुख्य चुनाव पदाधिकारी के नाम में बजरंग लाल चिरानिया जी को सर्वसम्मति से दिया गया है  चुनाव किया है इसके बाद सभी सदस्यों को  नवीनीकरण शुल्क ₹1100 /- 27 जुलाई 2025 तक जमा करा देना है ताकि वह आगे के कार्यक्रम या चुनाव में भाग ले सकें चुनाव की तिथि अगस्त में की जाएगी जिसका निर्णय आम सभा में होगी बैडमिंटन प्रतियोगिता रांची में आयोजित प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से टीम  कुणाल सराफ के नेतृत्व में उन्होंने सेमीफाइनल में तक पहुंचा है जिसमें उन्हें उपहार स्वरूप 5100 चैंबर के नाम मिला है चेंबर के सभी कार्य समिति एवं सदस्यों ने इन सभी पांचो खिलाड़ियों का स्वागत किया इनका नाम कुणाल सराफ,शुभम विश्वकर्मा, हर्षित मुँधरा,यश मुँधरा  और रॉबिन है इस कार्यक्रम में उपस्थित सलाहकार समिति के सदस्य बजरंग लाल चिरानिआ उपाध्यक्ष संजय चिरानिया, अभिषेक दोदराजका महासचिव संतोष सिन्हा सह सचिव मुदस्सर इमाम खान, इम्तियाज़ खान कोषाध्यक्ष आयुष दोदराजका, मोहित चिरानिया, पवन अग्रवाल, छोटू लाल गुप्ता, अमित ठाकुर,गणेश प्रसाद अभिषेक चौरसिया, प्रमोद खिरवाल, ओमप्रकाश केडिया, मनीष पसारी, जगविंदर प्रताप सिंह,  कमल  लाठ, राजेश गर्ग, अविनाश खीरवाल, अमरेंद्र कुमार मिश्रा, जय किशन यादव, मुकेश कुमार और चेंबर के सभी सदस्य उपस्थित रहे अंत में धन्यवाद ज्ञापन सहसचिव मुदस्सर इमाम खान ने दिया.

 
अधिक खबरें
पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की 14वीं कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई संपन्न
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 3:30 PM

पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की 14वीं कार्यकारिणी समिति की बैठक स्थानीय रेस्टोरेंट सनशाइन में संपन्न की गई बैठक में वार्षिक आम सभा का तिथि एवं स्थान का निर्णय किया गया 27 जुलाई 2025 को स्थानीय रेस्टोरेंट सनशाइन में वार्षिक आमसभा का आयोजन किया जाएगा

शनिवार शाम से बाहरागोड़ा समेत आसपास वाले क्षेत्र में भारी बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त
जून 29, 2025 | 29 Jun 2025 | 2:04 PM

बाहरागोड़ा में शनिवार शाम से भारी वर्षा हो रही है.बीते कल से अभी तक 306 एम एम बारिश हुई है.लगातार हो रही वर्षा के कारण तापमान में भी गिरावट आयी है.

मनोहरपुर में एक महिला को बहला-फुसलाकर लखनऊ ले गये, मामला थाना पहुंचा
जून 27, 2025 | 27 Jun 2025 | 8:41 PM

मनोहरपुर थाना क्षेत्र के तिरला गांव में मानव तस्करी का मामला प्रकाश में आया है. दलालों के द्बारा महिला को लखनऊ ले जाने का मामला सामने आया है.

जनता के मुद्दों से भाग रही है झामुमो-कांग्रेस सरकार, भाजपा की जनआंदोलन से मची घबराहट
जून 26, 2025 | 26 Jun 2025 | 10:47 AM

भाजपा जिला प्रवक्ता जितेंद्र नाथ ओझा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा पश्चिमी सिंहभूम जिले के विभिन्न प्रखंडों में किए गए प्रखर जनाक्रोश प्रदर्शन पर झामुमो और कांग्रेस जिस तरह की प्रतिक्रिया दे रही है, उससे स्पष्ट है कि यह गठबंधन जनहित की आवाज़ से घबरा गया है. भाजपा जब जनता की बुनियादी समस्याओं- पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेंशन, रोजगार को लेकर आंदोलन करती है तो कांग्रेस उसे नौटंकी कहती है, जो उनके जनविरोधी मानसिकता को दर्शाता है.

लोक लेखा समिति के सभापति मनोज कुमार यादव ने शिकायतों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की
जून 25, 2025 | 25 Jun 2025 | 9:19 PM

लोक लेखा समिति के सभापति मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता की उपस्थिति में परिसदन सभागार में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में समिति सदस्य सुखराम उरांव, अमित कुमार यादव समीर कुमार महान्ती, जगत माझी शामिल थे. बैठक के दौरान लोक लेखा समिति के सभापति एवं सदस्यों के द्वारा विभिन्न विभाग से संबंधित समिति को प्राप्त