Thursday, Jul 3 2025 | Time 01:30 Hrs(IST)
झारखंड » चाईबासा


शनिवार शाम से बाहरागोड़ा समेत आसपास वाले क्षेत्र में भारी बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त

कई पेट्रोल पंप व सैकड़ो घरों में घुसा पानी, प्रशासन कर रहा निरीक्षण,राहत और बचाव कार्यों जारी
शनिवार शाम से बाहरागोड़ा समेत आसपास वाले क्षेत्र में भारी बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त
न्यूज11 भारत

बहरागोड़ा/डेस्क : बाहरागोड़ा में शनिवार शाम से भारी वर्षा हो रही है.बीते कल से अभी तक 306 एम एम बारिश हुई है.लगातार हो रही वर्षा के कारण तापमान में भी गिरावट आयी है. जिससे लोग गर्मी से राहत महसूस की वहीं रह-रह कर शनिवार रात भर हुई वर्षा के कारण लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त है.बाहरागोड़ा बाजार के कई घर में पानी घुस जाने से लोग घर से बाहर निकल गए हैं.

 

हो रही वर्षा के कारण ग्रामीण क्षेत्र में कहीं-कहीं नाली से निकाला गया कचड़ा वर्षा के कारण पसर गया वहीं जल जमाव के कारण भी क्षेत्र में परेशानी हुई.बहरागोड़ा मुख्य बाजार, राजलाबांध, पाटपुर, प्रतापपुर, भालुकखुलिया, बतबती और रंगुनिया,मोहनपुर, केंवला, चौरंगी, मधुआबेड़ा, बामडोल, महुलडंगरी, गामारिया, साकरा, खांडामौदा, जाम्बनी, संखाभांगा, कुमारडुबी, गोपालपुर  समेत दर्जनों गांवों के घरों में पानी घुस चुका है. चौरंगी मुख्य सड़क किनारे बने एक नवनिर्मित मकान की पार्किंग एरिया पानी के दबाव से गिर गया है.

 

 भारी बारिश के चलते स्वर्णरेखा नदी व रंगड़ो खाल में जलस्तर बढ़ गया है.इस दौरान आधा दर्जनों गांव टापू बने गए हैं. जन जीवन अस्त व्यस्त है.  कई कच्ची एवं पक्की सड़कों को पानी ने खंडहर दिया है. कुछ नालियों पर पुल का निर्माण नहीं होने के कारण ज्यादातर लोग अपने घरों में ही फसें हुए हैं. 

 

इन गांवों का संपर्क प्रखंड मुख्यालयों से पूरी तरह से कट गया है:

पांचबड़िया से ब्रामनकुंडी सड़क पर बना पुल ध्वस्त होने के कगार पर है. जिसके कारण आवागमन पूरी तरह से प्रभावित है.रगड़ो खाल की पानी इतना तेज हो गया है कि मालकुंडा से प्रतापपुर तक तैर कर जाना संभव नहीं है.प्रतापपुर गांव टापू बन गया है.

 

बहरागोड़ा में की हुई बारिश से पोड़ासिया स्थित पुलिया डूब गयी. ऐसे में बहरागोड़ा व चित्रेश्वर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क से आवागमन ठप हो गया. लोगों को साकरा गांव होते हुए बहरागोड़ा आना पड़ा. पानी अब खेतों की ओर प्रवेश कर रहा है. इससे किसान परेशान हैं. स्थानीय लोगों ने कई बार क्षेत्र के जनप्रतिनिधि को उक्त जगह पर ऊंची पुलिया बनाने की मांग की.प्रशासन सतर्क है और नदी तटीय इलाकों के निवासियों को निकटवर्ती स्कूलों व सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है.

अधिक खबरें
पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की 14वीं कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई संपन्न
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 3:30 PM

पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की 14वीं कार्यकारिणी समिति की बैठक स्थानीय रेस्टोरेंट सनशाइन में संपन्न की गई बैठक में वार्षिक आम सभा का तिथि एवं स्थान का निर्णय किया गया 27 जुलाई 2025 को स्थानीय रेस्टोरेंट सनशाइन में वार्षिक आमसभा का आयोजन किया जाएगा

शनिवार शाम से बाहरागोड़ा समेत आसपास वाले क्षेत्र में भारी बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त
जून 29, 2025 | 29 Jun 2025 | 2:04 PM

बाहरागोड़ा में शनिवार शाम से भारी वर्षा हो रही है.बीते कल से अभी तक 306 एम एम बारिश हुई है.लगातार हो रही वर्षा के कारण तापमान में भी गिरावट आयी है.

मनोहरपुर में एक महिला को बहला-फुसलाकर लखनऊ ले गये, मामला थाना पहुंचा
जून 27, 2025 | 27 Jun 2025 | 8:41 PM

मनोहरपुर थाना क्षेत्र के तिरला गांव में मानव तस्करी का मामला प्रकाश में आया है. दलालों के द्बारा महिला को लखनऊ ले जाने का मामला सामने आया है.

जनता के मुद्दों से भाग रही है झामुमो-कांग्रेस सरकार, भाजपा की जनआंदोलन से मची घबराहट
जून 26, 2025 | 26 Jun 2025 | 10:47 AM

भाजपा जिला प्रवक्ता जितेंद्र नाथ ओझा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा पश्चिमी सिंहभूम जिले के विभिन्न प्रखंडों में किए गए प्रखर जनाक्रोश प्रदर्शन पर झामुमो और कांग्रेस जिस तरह की प्रतिक्रिया दे रही है, उससे स्पष्ट है कि यह गठबंधन जनहित की आवाज़ से घबरा गया है. भाजपा जब जनता की बुनियादी समस्याओं- पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेंशन, रोजगार को लेकर आंदोलन करती है तो कांग्रेस उसे नौटंकी कहती है, जो उनके जनविरोधी मानसिकता को दर्शाता है.

लोक लेखा समिति के सभापति मनोज कुमार यादव ने शिकायतों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की
जून 25, 2025 | 25 Jun 2025 | 9:19 PM

लोक लेखा समिति के सभापति मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता की उपस्थिति में परिसदन सभागार में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में समिति सदस्य सुखराम उरांव, अमित कुमार यादव समीर कुमार महान्ती, जगत माझी शामिल थे. बैठक के दौरान लोक लेखा समिति के सभापति एवं सदस्यों के द्वारा विभिन्न विभाग से संबंधित समिति को प्राप्त