झारखंड » चाईबासाPosted at: जून 27, 2025 मनोहरपुर में एक महिला को बहला-फुसलाकर लखनऊ ले गये, मामला थाना पहुंचा

न्यूज11 भारत
मनोहरपुर/डेस्कः- मनोहरपुर थाना क्षेत्र के तिरला गांव में मानव तस्करी का मामला प्रकाश में आया है. दलालों के द्बारा महिला को लखनऊ ले जाने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर महिला सवानी बरवा ( 25 ) के पति जोसेफ बरवा ने मनोहरपुर थाना में लिखित शिकायत किया है. वहीं शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ख़ुदपोस गांव के एक युवक को पूछताछ के लिए थाना लाया है. घटना को लेकर दिए गए आवेदन के मुताबिक आरोप लगाया गया है कि खुदपोस गांव के सही मिंज और एतवा मिंज लोगों को काम दिलाने और अच्छा पैसा कमाने का झांसा देकर लोगों को फंसाते हैं और लखनऊ के लोगों को यहां बुलाकर उन लोगों के साथ भेज देते हैं. विगत 25 जून को जोसेफ बैंक गया हुआ था. इसी दौरान लखनऊ निवासी बंसी राजपूत , कल्लू राजपूत, श्रवण राजपूत, विलासी कुमारी, और मुन्ना ठाकुर ने उसकी पत्नी को बहला - फुसलाकर अपने साथ लखनऊ ले गए. साथ ही लखनऊ में किसी सोनू नाम के व्यक्ति के पास पहुंचा दिया. जोसेफ के अनुसार सोनू से फोन पर बात भी हुई लेकिन बाद में उसने फोन उठाना भी बंद कर दिया. जिससे उसे आशंका है कि उसकी पत्नी मानव तस्करी का शिकार हो गई है. आवेदन में उसने यह भी आरोप लगाया है कि ये लोग मानव तस्करी का काम करते हैं. साथ ही पहले भी कई महिलाओं को अपने साथ लेकर गए हैं. जोसेफ ने आवेदन में कहा है कि इनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाय और उसकी पत्नी को खोजकर लाया जाय. जोसेफ ने पत्रकारों को यह भी बताया है कि उसकी पत्नी काफी रुपए भी अपने साथ लेकर गई है. साथ ही उसकी पत्नी 3 बच्चों की मां है. बहरहाल मामले में पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है.