शराब घोटाला मामले में मार्शल प्लेसमेंट एजेंसी के महेश सीताराम सेढ़गे, परेश अभय सिंह ठाकुर, विपिन जादव भाई परमार और ठाकुर विक्रम सिंह खिलाफ जारी वारंट को चुनौती दी गई है. याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई. एसीबी की विशेष कोर्ट में जांच एजेंसी ACB ने काउंटर एफिडिफिट दाखिल किया.