न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड कैबिनेट की बैठक में गुरुवार को राज्य के मोहल्ला क्लीनिक का नाम जो अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर था, बदल कर मदर टेरेसा के नाम पर कर कर दिया है. कैबिनेट के फैसले के एक दिन बाद झामुमो ने उस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. झामुमो ने कहा कि मदर टेरेसा का नाम सरकार ने इसलिए बदला, क्योंकि वह एक स्वास्थ्य कर्मी थीं, वह एक योद्धा की तरह काम करती थी. मदर टेरेसा का नाम लेने से एक सेवा भाव की भावना उत्पन्न होती है. सरकार ने नाम बदलकर अटल जी का अपमान नहीं किया है. सरकार का निर्णय स्वागत योग्य है. झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार के इस फैसले का स्वागत करता है.
नाम बदलने पर आजसू ने जेएमएम को घेरा
वहीं, आजसू पार्टी ने अटल क्लीनिक का नाम बदलने पर जेएमएम को घेरा है. आजसू के प्रवीण प्रभाकर भाजपा के वरिष्ठ नेता का नाम बदलने को लोकतंत्र के लिए घातक प्रवृत्ति बताया. उन्होंने कहा कि आज आप हैं, कल कोई और आएगा. बेहतर होता स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई योजना लाकर मदर टेरेसा का नाम रखते हेमंत सरकार. मगर ऐसा करके उन्होंने अटल बिहारी वाजपेई के साथ-साथ मदर टेरेसा का भी अपमान करने का काम किया. झारखंड अलग राज्य का निर्माण अटल बिहारी वाजपेई की देन है.