न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जुड़े मोदी सरनेम मामले में शिकायतकर्ता की ओर से पहले गवाह की गवाही दर्ज कराई गई. एमपी/एमएलए की विशेष कोर्ट में गवाह आनंद कुमार मोदी की गवाही दर्ज की गई. गवाह का प्रति-परीक्षण करने के लिए राहुल गांधी के वकील ने कोर्ट से समय मांगा है. मामले की अगली सुनवाई 20 सितंबर को होगी.
बता दें कि राहुल गांधी के खिलाफ शिकायतकर्ता प्रदीप मोदी ने न्यायालय में कंप्लेन केस दायर किया था, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया है कि बीते 3 मार्च 2019 को रांची के मोराहबादी मैदान में कांग्रेस पार्टी द्वारा उलगुलान महारैली का आयोजन किया गया था. इस रैली में राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा था कि देश का चौकीदार चोर है. आपने नीरव मोदी और ललित मोदी के बारे में सुना है, आखिरकार सारे मोदी चोर क्यों है?
राहुल गांधी के इस बयान से आहत होकर अधिवक्ता प्रदीप मोदी ने 23 अप्रैल 2019 को रांची सिविल कोर्ट में शिकायतवाद का मुकदमा दर्ज कराया था. 30 सितंबर 2021 को एमपी/एमएलए कोर्ट में केस को स्थानांतरित किया गया था.