प्रेम कुमार सिंह/न्यूज़11 भारत
भरनो/डेस्क: भरनो प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथी का उत्पात देखने को फिर से मिल रही है. अमलीया पंचायत अंतर्गत डहुटोली गांव में बीते देर रात जंगली हाथी ने एक महिला शकुंतला उरांव का मिट्टी के घर को चारो तरफ से बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही घर के अंदर रखे 2 बोरा धान भी चट कर गया. इसके अलावे घर के अंदर रखें कई समान को भी बर्बाद कर दिया और मकान के छत पर लगे दर्जनों एल्बेस्टस भी क्षतिग्रस्त हो गया है.
वहीं गांव के कई किसानों के खेतों में लगे धान की फसल को भी हाथी ने रौंदकर बर्बाद कर दिया. घटना की सूचना वन विभाग गुमला को दूरभाष के माध्यम से दिया गया. सूचना मिलने पर शनिवार को अमलीया वन समिति के पूर्व अध्यक्ष जगजीवन सिंह डहुटोली गांव पहुंचे और प्रभावित ग्रामीण महिला से मुलाकात कर हाथी द्वारा किए गए उसके घर का क्षति का आकलन किया. साथ ही मुआवजा हेतु वन विभाग को आवेदन देने की प्रकिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इधर हाथी प्रभावित महिला शकुंतला उरांव ने वन विभाग से मदद की गुहार लगाते हुए उचित मुआवजे की मांग की है.