Sunday, Aug 24 2025 | Time 02:42 Hrs(IST)
झारखंड


प्राकृतिक पर्व करम की पूर्व संध्या पर उरांव समाज संघ चाईबासा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मिलन समारोह का भव्य आयोजन

प्राकृतिक पर्व करम की पूर्व संध्या पर उरांव समाज संघ चाईबासा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मिलन समारोह का भव्य आयोजन
रोहन निषाद/न्यूज11 भारत 
चाईबासा/डेस्क: प्राकृतिक पर्व करम की पूर्व संध्या पर आज चाईबासा के पिल्लई टाउन हॉल में आदिवासी उरांव समाज संघ के तत्वावधान में 6वाँ सांस्कृतिक कार्यक्रम सह मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री दीपक बिरुवा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े कई विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही.
 
विशिष्ट अतिथियों में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, चाईबासा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टूटी, समाजसेवी सुनील प्रसाद साव, संत जेवियर बालक विद्यालय के प्रधानाध्यापक यूजिन एक्का, झारखंड बाल संरक्षण आयोग के सदस्य विकास दोदराजका एवं वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी शंकर भगत मुख्य रूप से उपस्थित थे.
 
मुख्य अतिथि दीपक बिरुवा ने अपने संबोधन में कहा कि, हमारा आदिवासी समाज प्रकृति से गहराई से जुड़ा हुआ है. हमारा हर कार्य प्रकृति के अनुरूप होता है और करम पर्व इसका जीवंत उदाहरण है. इस प्रकार का सांस्कृतिक आयोजन न केवल हमारी परंपरा को संजोने का कार्य करता है, बल्कि समाज के नवपीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ता है. मैं उरांव समाज संघ को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझे इस सुंदर कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर दिया.
 
उन्होंने यह भी कहा कि यह जानकर अत्यंत हर्ष हो रहा है कि चाईबासा के आसपास के गांवों से आए कलाकारों द्वारा पारंपरिक नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई. यह एक सराहनीय प्रयास है जिससे हमारी संस्कृति की पहचान और गहरी होगी.
 
कार्यक्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टूटी ने भी अपने विचार रखे और आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा, सबसे विशेष बात यह रही कि छोटे-छोटे बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के माध्यम से हमारी संस्कृति को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया, जो वास्तव में सराहनीय है. बिना बोले भी उन्होंने संस्कृति को बहुत सुंदर तरीके से दिखाया.
 
संघ के अध्यक्ष संचू तिर्की ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति हमारी पहचान है. यह कार्यक्रम हमारी आने वाली पीढ़ी को यह सिखाने का माध्यम है कि हमारी परंपराएं क्या हैं और हमें इन्हें कैसे सहेजकर रखना है.”
 
संघ के मुख्य सलाहकार सहदेव किस्पोट्टा ने अपने संबोधन में कहा कि उरांव समाज की संस्कृति और सभ्यता अतुलनीय है. उन्होंने संघ द्वारा किए जा रहे विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यों की भी जानकारी दी.
 
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए संघ के सलाहकार सदस्य से बाबूलाल बरहा ने कहा कि मैं विशेष रूप से टाटा स्टील फाउंडेशन को धन्यवाद देता हूं कि यह संस्था पिछले कई वर्षों से हमारे समाज के हर गतिविधि में अपना सहयोग देते आ रही है. यहां आए अंकिता टोप्पो और उनकी टीम को मैं विशेष रूप से धन्यवाद देता हूं, और मुझे आशा ही नहीं बल्कि विश्वास है कि आगे भी टाटा स्टील फाउंडेशन का सहयोग समाज को मिलता रहेगा.
 
कार्यक्रम के दौरान एक विशेष क्षण तब आया जब समाज के गर्व, संजय कच्छप जिन्हें देशभर में “लाइब्रेरीमेन” के नाम से जाना जाता है को सम्मानित किया गया. 21 अगस्त को रांची में उन्हें मिले विशेष सम्मान के लिए समाज की ओर से उन्हें मंच पर शॉल और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया.
 
आज के इस भव्य कार्यक्रम के बीच पिल्लई हाल के परिसर में संजय निमा के नेतृत्व में अंकुश कच्छप एवं रोहित खलखो ने सांस्कृतिक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसका समाज के अलावे अन्य समाज के लोगों ने भी अवलोकन किया और उरांव समाज की संस्कृति को जाना.
 
कार्यक्रम में हजारों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे. सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया और पूरा वातावरण पारंपरिक रंग में रंग गया.
 
यह आयोजन न केवल एक पर्व की पूर्व संध्या पर सामाजिक एकता का उदाहरण बना, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए संस्कृति संरक्षण की प्रेरणा भी बना. इस अवसर पर मुख्य रूप से समाज के पदाधिकारी लालू कुजूर,लक्ष्मण बरहा,दुर्गा खलखो,संजय नीमा,रोहित खलखो,अंकुश कच्छप,पंकज खलखो,आशीष खलखो,रोहित लकड़ा,सुमित बरहा,बिक्रम खलखो, राजकमल लकड़ा,गणेश कच्छप,कृष्णा टोप्पो,किशन बरहा,लक्ष्मी कच्छप,निर्मला लकड़ा, विजय लक्ष्मी लकड़ा,सावित्री कच्छप,लक्ष्मी बरहा,मालती लकड़ा,ननकी लकड़ा,किरण नुनिया,शिल्पा तिग्गा आदि काफी संख्या में उपस्थित थे. 

 

 

अधिक खबरें
मनोहरपुर रेलवे क्रॉसिंग समीप चाय गुमटी में चोरी, नकदी और सामान पर किया हाथ साफ
अगस्त 23, 2025 | 23 Aug 2025 | 10:28 PM

मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदिरानगर रेलवे फाटक के समीप गुरुचरण गोराई उर्फ खोकन के चाय गुमटी में बीते शुक्रवार देर रात अज्ञात चोरों के द्वारा बंद दुकान को निशाना बनाया.

पंचमुखी मन्दिर के समीप में आयुष स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, सैकड़ों मरीजों को मिला लाभ
अगस्त 23, 2025 | 23 Aug 2025 | 10:12 PM

बरवाडीह प्रखण्ड मुख्यालय के पंचमुखी शिव मंदिर के समीप ग्राउंड में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिला आयुष कार्यालय के तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत आयोजित इस शिविर में स्वास्थ्य संबंधी परामर्श और दवाएं दी गईं. शिविर में अर्थराइटिस, मस्क्यूलोस्केलेटल कैंप में वात रोग, नस रोग के साथ अन्य बीमारियों का शिविर में नि: शुल्क इलाज किया गया व दवा का वितरण किया गया. शिविर में सैकड़ों मरीजों ने पहुंचकर अपना इलाज कराया और विभिन्न बीमारियों के लिए मुफ्त औषधियां प्राप्त कीं.

डिग्री कॉलेज महागामा में सत्र 2025-28 के FYUGP सेमेस्टर-2 के विद्यार्थियों के लिए अभिमुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न
अगस्त 23, 2025 | 23 Aug 2025 | 10:03 PM

शनिवार को महाविद्यालय के सेमिनार हॉल - 2 में सत्र 2025- 28 के FYUGP सेमेस्टर -2में नामांकित सभी विद्यार्थियों के लिए एक अभिमुखीकरण कार्यक्रम ( Orientation Program) का आयोजन किया गया. आज का अभिमुखीकरण कार्यक्रम (Orientation Program) डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ राहुल कुमार संतोष की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया. कार्यक्रम में सेमेस्टर 2 में सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन के प्रमुख बदलावों, 4 वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम,संबंधित विषयों के सहायक प्रोफेसर से परिचय , छात्रों को कॉलेज ड्रेस से जुड़ी बाते आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई.

गढ़वा एसडीएम संजय कुमार पांडेय ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ की बैठक
अगस्त 23, 2025 | 23 Aug 2025 | 9:54 PM

गढवा सदर एसडीएम सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 80 गढ़वा विधानसभा संजय कुमार पांडेय की अध्यक्षता में गढ़वा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई.बैठक में मतदाता सूची के सतत पुनरीक्षण

गढ़वा उपायुक्त दिनेश कुमार यादव यूरिया खाद की कालाबाजारी व अनियमितता को लेकर सख्त, अधिकारियों को दिये कड़े निर्देश
अगस्त 23, 2025 | 23 Aug 2025 | 9:44 PM

गढ़वा डीसी दिनेश कुमार यादव ने गढ़वा समाहरणालय स्थित कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक कर गढ़वा जिले में दिनांक 24 अगस्त एवं 25 अगस्त को भारी वर्षा का जारी रेड अलर्ट को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिया गया आवश्यक निर्देश. वहीं यूरिया खाद की