रवि राजा/न्यूज़11 भारत
जमुआ/डेस्क: गिरिडीह पुलिस ने अवैध देसी पिस्टल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरिडीह पुलिस ने अवैध हथियारों की धरपकड़ और अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक सफलता हासिल की है. खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने जमुआ थाना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि पुलिस अधीक्षक गिरिडीह के द्वारा एक सूचना मिली कि पचंबा थाना क्षेत्र में घटना करित कर एक अपराधकर्मी जमुआ थाना क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए मेरे नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया.
गठित छापामारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए जमुआ थाना क्षेत्र के ग्राम पथराटंड स्थित लल्लू साव उर्फ राजीव कुमार के घर पर छापेमारी किया गया. छापामारी के दौरान अपराधकर्मी सूरज साव पिता मानिकचंद साव ग्राम पचंबा जिला गिरिडीह पकड़े गए तथा लालू साव उर्फ राजीव कुमार भाग गाए. पकड़े गए सूरज साव से पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि अपने दोस्त लालू साव के घर में ही एक देशी पिस्तौल कमरा में बिस्तर के नीचे छुपा कर रखे हैं जिससे हम पचंबा थाना क्षेत्र में घटना को अंजाम दिए हैं और इस पिस्टल से आज जमुआ में एक बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.
जिसके बाद तलाशी के दौरान लालू साव उर्फ राजीव के घर के एक कमरा में लगा चौकी पर बिस्तर के नीचे से एक देशी पिस्तौल जिसकी बैरल की लंबाई 15 सेंटीमीटर बरामद हुआ, जिसे विधिवत जप्त किया गया एवं पकड़े सूरज साव को विधिवत गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में जमुआ थाना कांड दर्ज कर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया तथा शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खोरीमहुआ राजेंद्र प्रसाद, पुलिस निरीक्षक जमुआ प्रदीप कुमार दास, थाना प्रभारी जमुआ मणिकांत कुमार, थाना प्रभारी पचंबा राजीव कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रोहित कुमार सिंह, प्रभात कुमार, एएसआई दांदु राम हेंब्रम, हवलदार विनोद भैया, आरक्षी दयानंद यादव सहित पुलिस पदाधिकारी शामिल थें.