झारखंडPosted at: अगस्त 21, 2025 टेंडर कमीशन घोटाला: जेल में बंद आरोपी जहांगीर आलम की जमानत याचिका पर हुई सुनवाई, 30 अगस्त को अगली तारीख तय
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: टेंडर कमीशन घोटाला मामले में जेल में बंद आरोपी जहांगीर आलम की जमानत याचिका पर पीएमएलए की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. याचिका पर अगली सुनवाई 30 अगस्त को होगी. जहांगीर आलम पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल के नौकर है. ईडी की छापेमारी में जहांगीर आलम के ठिकाने से 30 करोड़ से अधिक कैश बरामद हुआ था. 6 मई 2024 को ईडी ने बड़ी कार्रवाई की थी. ED ने संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम समेत कई इंजीनियर ठेकदार और कांट्रेक्टर के ठिकाने पर की थी छापेमारी. छापेमारी के बाद 7 मई को संजीव लाल और जहांगीर आलम को ईडी ने गिरफ्तार किया था. मामले में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम भी जेल में बंद हैं.