न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर 'नो हेलमेट, नो फ्यूल' अभियान 1 सितंबर से लागु करने की पूरी तैयारी कर ली गई हैं. डीएम के नेतृत्व में जिला सड़क सुरक्षा समिति के समन्वय से चलाया जाएगा. 30 सितम्बर तक इस अभियान को चलाया जाएगा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी नागरिकों से सहयोग करने की अपील की हैं. कहा कि पहले हेलमेट, उसके बाद ईंधन. उनका कहना है कि उन्होंने यह नियम इसलिए लाया है ताकी प्रत्येक नागरिक को कानून का पालन करने के लिए प्रेरित कर सके. परिवहन आयुक्त ने इस अभियान के लिए पेट्रोल पंप संचालकों से भी सहयोग करने को कहा हैं. उन्होंने कहा कि बाइक चालक तुरंत ही हेलमेट लगाने की आदत डाल लेते हैं. खाद्य एवं रसद विभाग के जरिए हर पेट्रोल पंप पर निगरानी की जाएगी.
यह भी पढ़े: दिल्ली में भीषण आग: रोहिणी की बंगाली बस्ती में 40-45 झुग्गियां जली, 10 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची