न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कई दिनों से लगातार बारिश ने यूपी के सड़कों को भी जलमग्न कर दिया हैं. इसकी वजह से आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया हैं. रविवार को भी कई जिलों में भारी बारिश हुई हैं. उधर, अलीगढ में देर रात लगभग ढाई बजे तक हुई बारिश ने हालत खस्ताहाल कर दिया हैं. यूपी शहर की लाइफलाइन कहे जाने वाले रामघाट रोड पर नाव चलाने की नौबत आ गई. स्थानीय लोगों ने नाव me बैठकर रास्ता पार किया और नगर निगाम के खिलाफ नारेबाजी की.
अलीगढ में हुई तेज बरसात से शहर के लगभग सभी मुख्य मार्ग पानी से लबालब भरे हुए हैं. गली-मोहल्ले, बाजारों को छोड़िए पॉश कॉलोनियों में भी पानी भरने से बुरा हाल हो गया हैं. लोगों के दुकानों, बेसमेंट, घरों में पानी भर गया हैं. घुटनों के ऊपर तक भरे पानी में कई दोपहिया व चारपहिया वाहन बंद पड़ गए. उधर, लगातार बारिश व जलभराव के कारण डीएम संजीव रंजन के निर्देश पर बीएसए ने कक्षा एक से 12वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूल-कॉलेज बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अगले 24 घंटे में तेज बरसात हो सकती हैं.
बुलंदशहर में सोमवार सुबह से बारिश के चलते मौसम खुशनुमा हो गया हैं. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. कभी तेज तो कभी हलकी बारिश के बाद मुख्य सड़कों के साथ-साथ गली मोहल्लों में जलभराव और कीचड़ से लोगों की आफत आ गई हैं. शहर में डीएम रोड, कालाआम, कचहरी रोड, साठा,आनंद बिहार, देवीपुरा समेत विभिन्न सड़कों पर जलभराव की स्तिथि बनी हुई हैं. राहगीर और वाहन चालकों का निकलना तक मुश्किल हो गया हैं. वहीं, स्कूलों में भी बारिश के चलते छुट्टि कर दी गई हैं. बारिश की वजह से सप्लाई भी ठप हो गई हैं. 600 से अधिक गांव और शहर में भी बिजली संकट बन गया हैं. अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अभी तक सप्ताह तक मौसम का यही मिजाज रहेगा.
यह भी पढ़े: बेतला पीटीआर क्षेत्र में सांप को सुरक्षित रेस्क्यू करने का प्रशिक्षण, वनरक्षियों और पुलिस जवानों को मिली विशेष ट्रेनिंग