न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: अनुष्का यादव के साथ तेजप्रताप यादव की तस्वीरें सामने आने के बाद आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने अपने बड़े बेटे को पार्टी और परिवार दोनों से दखल कर दिया था. अपने खिलाफ हुई कार्यवाई के बाद से अब वे बेफिक्र हो गए हैं और अब उन्होंने बगावती तेवर अपना लिया हैं. वो एक नए अंदाज में अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे और वहां उन्होंने चुनाव का बिगुल फूंक दिया.
तेजप्रताप की गाड़ी में दिखा नए पार्टी का झंडा
इस दौरान आरजेडी का झंडा तेजप्रताप की गाड़ी से गायब था, उसके जगह उन्होंने अपनी गाड़ी में हरे और पीले रंग का झंडा लगा रखा था. नए झंडे और नए तेवर के साथ उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि वह किसी के वश में रहने वाले नहीं है और जनता के फैसले के अनुसार अपना अगला फैसला लेंगे.
मेडिकल कॉलेज का निरिक्षण करने आए महुआ
उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वह महुआ में मेडिकल कॉलेज का निरिक्षण करने आए थे. इसके बाद उन्होंने कहा कि हमने चुनाव के दौरान महुआ को मेडिकल कॉलेज देने का वादा किया था. साथ ही उन्होंने बताया कि हमारे मैनिफेस्टो में यह बात कही थी तो हमने अपना वादा निभाते हुए क्षेत्र को मेडिकल कॉलेज दे दिया हैं. अब इंजीनियरिंग कॉलेज सिर्फ बचा हैं. इसके बाद कहा कि हम जो वादा करते है, उसे पूरा करते हैं. तेज प्रताप ने कहा कि हम जनता के बस में रहने वाले लोग हैं. जनता जैसा चाहेगी, हम वैसा ही करते हैं. जहां से जनता की मांग होगी, हम वहीं से चुनाव लड़ेंगे. इसके बाद उन्होंने कहा कि किस पार्ट्री से लड़ेंगे, यह बाद की बात हैं.