Sunday, Jul 13 2025 | Time 07:16 Hrs(IST)
राजनीति


अपनी गाड़ी पर तेजप्रताप यादव ने लगाया नया झंडा, बगावत वाले अंदाज में कहा- मैं वश में रहने वाला नहीं

अपनी गाड़ी पर तेजप्रताप यादव ने लगाया नया झंडा, बगावत वाले अंदाज में कहा- मैं वश में रहने वाला नहीं
न्यूज़11 भारत

बिहार/डेस्क: अनुष्का यादव के साथ तेजप्रताप यादव की तस्वीरें सामने आने के बाद आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने अपने बड़े बेटे को पार्टी और परिवार दोनों से दखल कर दिया था. अपने खिलाफ हुई कार्यवाई के बाद से अब वे बेफिक्र हो गए हैं और अब उन्होंने बगावती तेवर अपना लिया हैं. वो एक नए अंदाज  में अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे  और वहां उन्होंने चुनाव का बिगुल फूंक दिया.  

 

तेजप्रताप की गाड़ी में दिखा नए पार्टी का झंडा 

इस दौरान आरजेडी का झंडा तेजप्रताप की गाड़ी से गायब था, उसके जगह उन्होंने अपनी गाड़ी में हरे और पीले रंग का झंडा लगा रखा था. नए झंडे और नए तेवर के साथ उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि वह किसी के वश में रहने वाले नहीं है और जनता के फैसले के अनुसार अपना अगला फैसला लेंगे.

 

मेडिकल कॉलेज का निरिक्षण करने आए महुआ 

उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वह महुआ में मेडिकल कॉलेज का निरिक्षण करने आए थे. इसके  बाद उन्होंने कहा कि हमने चुनाव के दौरान महुआ को मेडिकल कॉलेज देने का वादा किया था. साथ ही उन्होंने बताया कि हमारे मैनिफेस्टो में यह बात कही थी तो हमने अपना वादा निभाते हुए क्षेत्र को मेडिकल कॉलेज दे दिया हैं. अब इंजीनियरिंग कॉलेज सिर्फ बचा हैं. इसके बाद कहा कि हम जो वादा करते है, उसे पूरा करते हैं. तेज प्रताप ने कहा कि हम जनता के बस में रहने वाले लोग हैं. जनता जैसा चाहेगी, हम वैसा ही करते हैं. जहां से जनता की मांग होगी, हम वहीं से चुनाव लड़ेंगे. इसके बाद उन्होंने कहा कि किस पार्ट्री से लड़ेंगे, यह बाद की बात हैं. 

 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 

अधिक खबरें
झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन अंसारी की हार्ट सर्जरी सफल, मेदांता अस्पताल से हुए डिस्चार्ज
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 8:00 PM

झारखंड सरकार में मंत्री हफीजुल हसन अंसारी की हार्ट सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी होने के बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार मंत्री अंसारी की हालत स्थिर है और वह फिलहाल दिल्ली में ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. डॉक्टरों की सलाह और अंतिम मेडिकल जांच के बाद ही उनके झारखंड लौटने की संभावना है.

मंत्री हफीजुल हसन हार्ट सर्जरी सफलतापूर्वक सम्पन्न, मंत्री संजय यादव दी जानकारी
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 6:47 PM

झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन हार्ट सर्जरी सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई. झारखंड के श्रम मंत्री संजय यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी.

झारखंड कैबिनेट का बड़ा फैसला, पुलिस थानों के लिए 1255 चार पहिया और 1697 दो पहिया वाहनों की खरीदारी की दी स्वीकृति
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 8:04 PM

झारखंड कैबिनेट ने आज कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगाई. इनमें राज्य के सभी पुलिस थानों के लिए चार पहिया और दो पहिया वाहनों की खरीदारी की स्वीकृति प्रमुख है. इस निर्णय के तहत, राज्य के थानों के लिए 1255 चार पहिया और 1697 दो पहिया वाहनों की खरीद की जाएगी, जिससे पुलिस की कार्यक्षमता में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है.

1 से 7 अगस्त तक चलेगा झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र, हेमंत कैबिनेट का फैसला
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 7:28 PM

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र इस वर्ष 1 अगस्त से 7 अगस्त तक आयोजित होगा. सत्र के दौरान 2 और 3 अगस्त को अवकाश रहेगा, जिससे कुल पांच कार्यदिवस होंगे. यह निर्णय शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित झारखंड कैबिनेट की बैठक में लिया गया. बैठक में कुल 27 एजेंडों को मंजूरी दी गई, जिनमें विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. इस सत्र के दौरान कई विधायी और प्रशासनिक मामलों पर चर्चा हो सकती है, जिनसे राज्य की विकास योजनाओं को लेकर नई दिशा मिल सकती है.

दिवंगत पूर्व मंत्री ददई दुबे के रांची स्थित आवास पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, दी श्रद्धांजलि
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 6:42 PM

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूर्व मंत्री ददई दुबे के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके आवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. ददई दुबे का निधन कल रात दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में हुआ था.