न्यूज़11भारत
रांची/डेस्क: कोलकाता स्थित आरजी कर अस्पताल में डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत के बाद पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन जारी. छात्रों द्वारा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर 'नबन्ना अभियान' के ऐलान के बाद प्रदर्शन ने नया मोड़ लिया. बता दें कि नबन्ना भवन हावड़ा स्थित राज्य सचिवालय है. जिसकी पश्चिमबंगाल छात्र समाज संगठन ने आज प्रदर्शन का ऐलान किया था.वही बीजेपी ने भी इस प्रदर्शन का समर्थन किया.
बता दे की रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों की ओर से पथराव के बीच पुलिस ने आंसूगैस के गोले दागे. वही BJP ममता बनर्जी को गिरफ्तार करने की बात कह रही है. बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, "अगर देश में कोई तानाशाह है, तो वो ममता बनर्जी हैं. सच सामने आना चाहिए, जांच एजेंसी सीबीआई को ममता बनर्जी और पुलिस कमिश्नर का पॉलीग्राफ टेस्ट करना चाहिए. सच को दबाया जा रहा है.