न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले में राष्ट्रीय जनजाति आयोग की टीम 24 अगस्त को गोड्डा जिले का दौरा करेगी. आयोग की सदस्य आशा लकड़ा और निरुपम चकमा के नेतृत्व में 8 सदस्यीय टीम मामले की जांच करेगी. टीम परिजनों से मुलाकात कर पूरी जानकारी जुटाएगी.
जानकारी के अनुसार, आयोग ने इस मामले को संज्ञान में लेकर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी थी. सूर्या हांसदा को 10 अगस्त को गोड्डा से गिरफ्तार किया गया था और 11 अगस्त को कथित एनकाउंटर में उनकी मौत हो गई.
एनकाउंटर के बाद से ही सियासी हलचल तेज है और सीबीआई जांच की मांग उठ रही हैं. राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए सीआईडी जांच का आदेश भी दे दिया हैं.