न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बालू के अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में ईडी ने पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज समेत सात आरोपियों के खिलाफ पीएमएलए के विशेष कोर्ट में गुरूवार को आरोप पत्र दायर किया. आरोपियों में अंकित राज के सहयोगी मनोज कुमार अग्रवाल, पंचम कुमार, संजीव, मनोज प्रसाद दांगी और बिंदेश्वर कुमार दांगी शामिल हैं.
ईडी ने आरोप पत्र में बताया कि बालू सिंडिकेट के मुख्य आरोपी अंकित राज ने तत्कालीन विधायक अंबा प्रसाद की सार्वजनिक प्रतिष्ठा का दुरुपयोग करते हुए अधिकारियों को धमकाया और अवैध कारोबार को बढ़ावा दिया. आरोप के अनुसार, अंकित राज का माइनिंग लाइसेंस वर्ष 2019 में समाप्त हो चुका था, फिर भी उसने दामोदर सहित अन्य नदियों से बालू का अवैध खनन जारी रखा.
वर्ष 2024 में ईडी ने रंगदारी व प्रतिबंधित संगठन चलाने, जमीन कब्जा करने और बालू के अवैध कारोबार के आरोप में इसीआइआर दर्ज की थी. जांच के पहले चरण में बालू के अवैध धंधे से 3.12 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा हुआ. इस मामले में अंकित राज को बालू के अवैध कारोबार का सरगना और शेष छह आरोपियों को उसके सहयोगी के रूप में चिन्हित किया गया हैं.