न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में सहारा इंडिया समूह द्वारा गरीब निवेशकों के साथ करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में झारखंड अपराध अनुसंधान विभाग (CID) ने बड़ी कार्रवाई की हैं. बोकारो के जोनल मैनेजर सुंदर झा को गिरफ्तार किया गया हैं. इससे पहले रांची के जोनल मैनेजर संजीव कुमार को गिरफ्तार किया जा चुका हैं.
जानकारी के अनुसार, झारखंड के करीब ढाई लाख से अधिक निवेशकों के लगभग 40 हजार करोड़ रुपये की मैच्योरिटी राशि का भुगतान नहीं किया गया. इस पर CID ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. CID की जांच में खुलासा हुआ कि सहारा समूह ने न केवल निवेशकों के पैसे का दुरुपयोग किया, बल्कि सुप्रीम कोर्ट के 2013 के आदेश की अवहेलना भी की. इसके अलावा बोकारो, धनबाद, बेगूसराय और पटना में समूह ने अपनी अचल संपत्तियों को SEBI द्वारा निर्धारित मूल्य से कम दामों पर बेच दिया. बता दें कि, सुंदर झा को गिरफ्तार करने के बाद आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. मामले में कई और आरोपी CID की रडार पर हैं.