न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अक्सर इमरजेंसी में ट्रेन टिकट मिलने में काफी दिक्कत होती हैं. या तो टिकट वेटिंग में होती है या इसके ज्यादा पैसे चुकाने पड़ते हैं. क्या घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद और ज्यादा पैसे देने के बाद भी आपकी टिकट वेटिंग में रहती हैं. तो इन सभी झंझटों से निपटने के लिए IRCTC लेकर आया नया नियम.
अगर आप भी हर बार तत्काल टिकट के लिए मशक्कत करते है और फिर भी Waiting List हाथ लगती है तो अब आपके लिए बड़ी खुशखबरी हैं. IRCTC ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है, जिससे अब सिर्फ वही यात्री पहले 10 मिनट में टिकट बुक कर पाएंगे जिनका IRCTC अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होगा.
क्या है नया नियम?
रेलवे के अनुसार, तत्काल टिकट बुकिंग विंडो खुलने के पहले 10 मिनट में सिर्फ आधार लिंक अकाउंट वाले यूजर्स को ही एक्सेस मिलेगा. यानी इस दौरान ना तो कोई एजेंट टिकट बुक कर पाएगा और ना ही बिना आधार लिंक किए यूजर.
फर्जी बुकिंग को लेकर बड़ा एक्शन
रेलवे ने इस फैसले का मकसद फर्जी और एजेंट बुकिंग पर लगाम लगाना बताया हैं. IRCTC के 13 करोड़ यूजर्स में से सिर्फ 1.2 करोड़ अकाउंट ही आधार से लिंक हैं. बाकी यूजर्स को भी अब चेतावनी दे दी गई है कि जल्द लिंक करें वरना आपका अकाउंट डीएक्टिवेट हो सकता हैं.
तत्काल टिकट बुकिंग में मिल रही है VIP जैसी सुविधा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हर दिन करीब 2.25 लाख लोग तत्काल टिकट बुक करते हैं. जिसमें AC क्लास में पहले 10 मिनट में 62.5% टिकट बिक जाते हैं. नॉन-AC क्लास में पहले मिनट में 4% और पहले 10 मिनट में 66.4% टिकट खप जाते हैं. यानी जो सबसे तेज वही सबसे पहले ट्रेन में.
अब हर टिकट पर होगी OTP से आधार जांच
IRCTC अब आधार आधारित OTP वेरिफिकेशन को भी अनिवार्य करने जा रहा हैं. सूत्रों की मानें तो टिकट अकाउंट पर भी आधार वेरिफिकेशन जरुरी किया जा सकता हैं.