न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शनिवार 28 जून को तंजानिया के किलिमंजारो क्षेत्र के सबसाबा इलाके में देर शाम को एक भीषण सड़क हादसा हुआ. हादसे में 38 लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य लोगों की हालत गंभीर हैं. यह भीषण हादसा तब हुआ जब एक बस का टायर पंचर हो गया और बस संतुलन खो बैठी, जिससे सामने से आ रही एक मिनीबस से जोरदार टक्कर हो गई.
दोनों वाहनों में आग लग गई, जिससे अंदर मौजूद यात्रियों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला. रविवार को राष्ट्रपति कार्यालय को इस दर्दनाक हादसे की पुष्ठी की और बताया गया कि 36 शवों की पहचान जलने के कारण नहीं हो पी हैं.
सवार थे बाराती
जानकारी दी जा रही है कि, जो बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है वो उसमें अधिकतर यात्री एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इसी कारणवस बस में सामान्य से अधिक लोग सवार थे. घटनास्थल पर दुर्घटना के बाद अफरा-तफरी मच और तुरंत बचाव दल को बुलाया गया. आसपास के अस्पतालों में घायलों को भर्ती कराया गया हैं, जिनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही हैं. यह माना जा रहा है कि ज्यादातर मृतक जो है वो तंजानिया के ही नागरिक हैं.