राजन पाण्डेय/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: डुमरी प्रखंड की मझगांव पंचायत स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल टांगीनाथ धाम के मुख्य पुजारी गणेश बैगा का शुक्रवार को एक दुखद ट्रैक्टर दुर्घटना में निधन हो गया. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से पूरे प्रखंड में शोक की लहर दौड़ गई है. मिली जानकारी के अनुसार, गणेश बैगा शुक्रवार को अपने खेत में जुताई कर रहे थे. इसी दौरान ट्रैक्टर के पीछे खड़े होने के दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वे ट्रैक्टर से गिर गए. ट्रैक्टर का पिछला पहिया उनके कमर के ऊपर से गुजर गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना के बाद उन्हें आनन-फानन में डुमरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए, उन्हें तुरंत सदर अस्पताल, गुमला रेफर कर दिया गया. हालांकि, गुमला ले जाने के क्रम में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.गणेश बैगा के निधन से टांगीनाथ धाम से जुड़े बैगा परिवारों में गहरा दुख है.परंपरा के अनुसार, बैगा परिवार अब कुछ समय के लिए पूजा-पाठ नहीं करेंगे. उनके निधन से धार्मिक और सामाजिक दोनों ही क्षेत्रों में एक बड़ी क्षति हुई है.