न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के केतारी बगान घाट रोड इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक दर्जन से ज्यादा वाहनों के काफिले के साथ CID की टीम ने एक कथित नेटवर्किंग सेंटर पर छापेमारी कर दी. आरोप है कि RHI Nature Wellness Private Limited नाम से चल रहे इस फर्जी नेटवर्किंग सेंटर के जरिए सैकड़ों बेरोजगार युवाओं से लाखों रुपये की ठगी की जा रही थी.
सूत्रों के मुताबिक, इस सेंटर के जरिए एग्रीकल्चर, हेल्थ केयर और कॉस्मेटिक जैसे उत्पादों की मार्केटिंग के नाम पर झारखंड के सैकड़ों युवक-युवतियों को जोड़ा गया था. शुरुआत में उन्हें ट्रेनिंग और सरकारी विभाग में नौकरी का झांसा दिया जाता था. इसके बदले में हर एक से 20 से 25 हजार रुपये तक वसूले जा रहे थे. करीब 500 से ज्यादा युवक और युवती को इस सेंटर के जरिए अलग-अलग बैच में ट्रेनिंग दी जा रही थी. लेकिन यह ट्रेनिंग महज दिखावा थी. असल उद्देश्य सिर्फ पैसे ऐंठना था. CID की टीम के साथ नामकुम और चुटिया थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची हैं.