प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
भरनो/डेस्क: मुहर्रम पर्व को लेकर इलाके में शांति कायम रखने के उद्देश्य से भरनो प्रसाशन द्वारा अंचलाधिकारी अविनाश कुजर और थाना प्रभारी कंचन प्रजापति की अगुवाई में शनिवार को फ्लैग मार्च निकाला गया.जो लगातार बारिश के बावजूद भी कई चौक चौराहों का भ्रमण कर लोगों को शान्तिपूर्ण ढंग से भाई चारगी के साथ मुहर्रम मनाने की अपील की.साथ ही अंचलाधिकारी और थानेदार द्वारा लोगों से किसी भी अफवाह और फेंक न्यूज़ से परहेज करने की बात कही.और किसी भी अप्रिय घटना की सूचना थाना को देने और सहयोग की जरूरत पड़ने पर पुलिस को इत्तला करने को कहा गया. मौके पर नवनियुक्त होमगार्ड के जवान और पुलिसकर्मी उपस्थित थे
यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय जनता दल का 29वां स्थापना दिवस मना, कटा केक, फहराया गया राजद का झंडा