राज हल्दार/न्यूज11 भारत
तमाड़/डेस्क : रांची के तमाड़ प्रखंड के नीचेटोली स्थित श्री श्री श्याम चांद मंदिर में तीन दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ हो गया है. इस भव्य आध्यात्मिक अनुष्ठान की शुरुआत कलश यात्रा के साथ हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. पूरे ग्राम में भक्तिमय माहौल बना रहा, और हर ओर भजन-कीर्तन की ध्वनि गूंज उठी.
संकीर्तन का आयोजन 21 मार्च से 23 मार्च तक किया जाएगा, जिसमें निरंतर हरिनाम संकीर्तन होगा. इस दौरान श्रद्धालु भजन-कीर्तन और संकीर्तन के माध्यम से ईश्वर के नाम का गुणगान करेंगे. यह आयोजन न केवल भक्तों को आध्यात्मिक शांति प्रदान करेगा, बल्कि पुण्य लाभ का भी अवसर देगा.
मंदिर समिति के सदस्यों के अनुसार, इस धार्मिक अनुष्ठान में स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ दूर-दराज से भी भक्तों के आने की संभावना है. भक्तगण इस अवसर पर भक्ति भाव से सराबोर होकर संकीर्तन में भाग ले सकते हैं.