न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नामकुम स्थित झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) कार्यालय के बाहर सोमवार को सहायक आचार्य नियुक्ति प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाकर अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया. इसके बाद एक प्रतिनिधि मंडल ने आयोग के सचिव सुधीर गुप्ता से मुलाकात की. हालांकि बातचीत के बाद भी अभ्यर्थी संतुष्ट नहीं हुए.
मेरिट लिस्ट पूरी पारदर्शिता से तैयार की गई: सचिव सुधीर गुप्ता
जेएसएससी सचिव सुधीर गुप्ता ने अभ्यर्थियों को भरोसा दिलाया कि मेरिट लिस्ट पूरी पारदर्शिता से तैयार की गई है. उन्होंने कहा कि 1661 अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया गया है और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि बाकी बचे जिन अभ्यर्थियों के B.ED के 2 साल पूरे हैं, उन्हें फाइनल मेरिट लिस्ट के बाद शामिल किया जाएगा.
सचिव ने यह भी स्पष्ट किया कि सहायक आचार्य की वैकेंसी में गैर-पारा अभ्यर्थियों को पारा में शामिल नहीं किया जाएगा. लेकिन इन बातों से प्रदर्शनकारी संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने कोर्ट का रुख अपनाने की बात कही है. अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक पारदर्शिता नहीं होगी, वे आंदोलन जारी रखेंगे.