Monday, Jul 14 2025 | Time 04:11 Hrs(IST)
झारखंड


पलामू में दवा दुकानदारों का निलंबन वापस नहीं हुआ तो बुधवार से हड़ताल की चेतावनी

विधायक आलोक चौरसिया से मिला फेडरेशन, मिला आश्वासन
पलामू में दवा दुकानदारों का निलंबन वापस नहीं हुआ तो बुधवार से हड़ताल की चेतावनी

संतोष श्रीवास्तव /न्यूज़ 11भारत 

पलामू /डेस्क: पलामू केमिस्टस एंड ड्रगिस्ट्स फेडरेशन ने मेदिनीनगर के स्थानीय विधायक आलोक चौरसिया से उनके शाहपुर स्थित आवास पर मुलाकात की. फेडरेशन के पदाधिकारियों ने विधायक को जिले में औषधि व्यवसाय पर हो रही एकतरफा कार्रवाईयों से अवगत कराया. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले एक वर्ष से औषधि प्रशासन नए-नए कानूनों का भय दिखाकर खुदरा और थोक दवा व्यवसायियों का "दोहन" कर रहा है. दवा व्यवसायियों को लगातार पत्राचार, स्पष्टीकरण, नोटिस, निलंबन और बर्खास्तगी के नाम पर डराया और धमकाया जा रहा है, जिससे उनके बीच भय का वातावरण व्याप्त है..

बड़े प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई से दवाओं की उपलब्धता पर संकट

फेडरेशन ने बताया कि हाल ही में एक दर्जन से अधिक पुराने और प्रतिष्ठित थोक व खुदरा व्यवसायियों को नोटिस जारी कर एक से दो महीने के लिए निलंबित करने का आदेश दिया गया है. दुखद बात यह है कि इन पत्रों में "व्यापारिक स्वतंत्रता पर हमला करते हुए पुलिसिया कार्रवाई की धमकी" भी दी गई है, ऐसा आदेश पहले कभी नहीं मिला था. मेदिनीनगर के प्रतिष्ठित दवा प्रतिष्ठान जैसे अमित मेडिकल एजेंसी, आण्विका डिस्ट्रीब्यूटर, सिद्धार्थ मेडिकल एजेंसी, श्री भवानी फार्मा, सुमित्रा मेडिकल एजेंसी और शाहपुर के आदर्श मेडिकल एजेंसी व बुलबुल मेडिकल एजेंसी को 60 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है.

फेडरेशन ने चिंता जताई कि ऐसे बड़े प्रतिष्ठानों के बंद होने से पलामू जैसे जिले में जीवन रक्षक वैक्सीन और अन्य महत्वपूर्ण दवाओं की उपलब्धता पर संकट उत्पन्न हो गया है. कई दवा एजेंसियों के पास ऐसी दवाइयां होती हैं जो केवल उन्हीं प्रतिष्ठानों से पूरे जिले में सप्लाई होती हैं. इस अराजक स्थिति में दवाइयों की आपूर्ति बाधित होने से आम जनता के समुचित इलाज में बाधा उत्पन्न होगी.

विधायक ने दिया आश्वासन, आंदोलन की चेतावनी

फेडरेशन के पदाधिकारियों ने विधायक से जनहित को देखते हुए पलामू जिले में दवा की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए अपने स्तर से कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने विधायक से आग्रह किया कि औषधि प्रशासन की कार्रवाई से उत्पन्न भय के माहौल से दवा व्यवसायियों को निजात दिलाई जाए.

इस पर विधायक आलोक चौरसिया ने आश्वासन दिया कि वे संबंधित औषधि प्रशासन, जिले के उपायुक्त और राज्य के सचिव से मिलकर इस मामले पर बात करेंगे. उन्होंने चेतावनी दी कि "अगर औषधि प्रशासन दवा व्यवसायियों के विरुद्ध गलत कार्रवाई कर रहा है तो उन औषधि प्रशासन के पदाधिकारी की खैर नहीं."

इसके बाद, फेडरेशन के पदाधिकारियों ने औषधि प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारे लगाए. कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश शुक्ला और संचालन फेडरेशन के सचिव अमिताभ मिश्रा ने किया. इस आंदोलन कार्यक्रम में शहर के सैकड़ों थोक और खुदरा दवा व्यवसायी शामिल थे, जिनमें मृत्युंजय शर्मा, सतीश तिवारी, हनी, जितेंद्र कुमार, संजय अग्रवाल, कंचन अग्रवाल, विक्रम, मनोज कुमार सिन्हा, अमित कुमार, पुरुषोत्तम अग्रवाल, प्रिंस साबरी, राजहंस अग्रवाल, रमाकांत पांडे, राकेश, रवि कुमार, पवन कुमार, नागेंद्र कुमार पासवान जैसे प्रमुख नाम शामिल थे.

यह भी पढ़ें: झारखंड वन श्रमिक यूनियन ने किया बैठक मांग पूरी नहीं होने पर करेंगे धरना प्रदर्शन

अधिक खबरें
जारंगडीह के रहने वाले ऑटो चालक की बेटी प्रियांशु मिस ग्रैंड इंडिया के फाइनल में
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 11:05 PM

बेरमो प्रखंड के जारंगडीह के रहने वाले ऑटो चालक नरेश प्रसाद चौधरी की बेटी प्रियांशु माला चौधरी ने बेरमो का मान बढ़ाया. प्रियांशु माला राजस्थान के जयपुर में आयोजित मिस ग्रैंड इंडिया प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गई हैं और झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.

झारखंड प्रदेश शौण्डिक समाज की नयी कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 10:53 PM

रविवार को झारखंड प्रदेश शौण्डिक (सूढी) समाज के नए कार्यकारिणी की पहली बैठक रांची हवेली बैंक्विट, रिंग रोड कांके में डॉक्टर अशोक प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.इस दौरान समाज के ज्यादा से ज्यादा अविवाहित युवक एवं युवतियों

पलामू में दवा दुकानदारों का निलंबन वापस नहीं हुआ तो बुधवार से हड़ताल की चेतावनी
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 10:47 PM

पलामू केमिस्टस एंड ड्रगिस्ट्स फेडरेशन ने मेदिनीनगर के स्थानीय विधायक आलोक चौरसिया से उनके शाहपुर स्थित आवास पर मुलाकात की. फेडरेशन के पदाधिकारियों ने विधायक को जिले में औषधि व्यवसाय पर हो रही एकतरफा कार्रवाईयों से अवगत कराया. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले एक वर्ष से औषधि प्रशासन नए-नए कानूनों का भय

चाईबासा सदर थाना के न्यू कॉलोनी नीमडीह में अज्ञात अपराधियों ने युवक को मारी गोली, हालत नाजुक
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 10:40 PM

चाईबासा सदर थाना अंतर्गत न्यू कॉलोनी नीमडीह में अज्ञात अपराधियों ने युवक सुमीत यादव AGE - 25 को घर से बुलाकर गोली मारी, इस घटना के बाद मोहल्ले अफरा तफरी, मच गयी. युवक को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

झारखंड वन श्रमिक यूनियन ने किया बैठक मांग पूरी नहीं होने पर करेंगे धरना प्रदर्शन
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 10:31 PM

रविवार को बेतला में झारखंड वन श्रमिक यूनियन का अध्यक्ष सिद्धिनाथ झा के अध्यक्षता में झारखंड वन श्रमिक यूनियन डालटनगंज का कार्यकारणी बैठक किया गया. वहीं बैठक में श्रमिक यूनियनों की समस्या पर चर्चा की गई. इस दौरान यूनियन के अध्यक्ष सिद्धिनाथ झा ने कहा कि 10 जुलाई को हमलोग बैठक कर अपनी समस्या का 6 सूत्री मांग पत्र मुख्य वन संरक्षक