प्रमोद कुमार न्यूज़11 भारत बरवाडीह
बरवाडीह :- रविवार को बेतला में झारखंड वन श्रमिक यूनियन का अध्यक्ष सिद्धिनाथ झा के अध्यक्षता में झारखंड वन श्रमिक यूनियन डालटनगंज का कार्यकारणी बैठक किया गया. वहीं बैठक में श्रमिक यूनियनों की समस्या पर चर्चा की गई. इस दौरान यूनियन के अध्यक्ष सिद्धिनाथ झा ने कहा कि 10 जुलाई को हमलोग बैठक कर अपनी समस्या का 6 सूत्री मांग पत्र मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र निदेश पलामू व्याघ्र परियोजना कार्यालय डालटनगंज में सौंपा गया था पर हमारी मांगों पर अब तक अधिकारी द्वारा कोई मंतव्य नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस बैठक में हम सभी ने निर्णय लिया है कि अधिकारियों को दिए गए हमलों का मांग पत्र पर विचार का 28 जुलाई तक कुछ न कुछ मंतव्य दें. अधिकारी द्वारा 28 जुलाई तक कोई मंतव्य नहीं मिलता है तो सभी झारखंड वन श्रमिक यूनियन 29 जुलाई दिन मंगलवार को मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र निदेश पलामू व्याघ्र परियोजना डालटनगंज के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेवारी विभाग के अधिकारियों की होगी. वहीं बैठक में झारखंड वन श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष सिद्धिनाथ झा, उपाध्यक्ष सुधीर कुमार तिवारी, संयुक्त सचिव मुकुट स्टेफन तिर्की, क्षेत्रीय मंत्री छिपादोहर बेनेदिक लकड़ा, उपाध्यक्ष सुरेंद्र मेहता, सदस्य ललित उरांव, क्षेत्रीय मंत्री कुटकू मनोज कुमार पासवान, क्षेत्रीय अध्यक्ष जीतवाहन सिंह, सदस्य फैज अंसारी समेत यूनियन के कई लोग मौजूद थे.