न्यूज़11 भारत
पाकुड़ /डेस्क: पाकुड़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 मे एक दर्दनाक हादसा हुआ. बिहार के भागलपुर जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र के सोभनाथपुर निवासी 55 वर्षीय नीलकमल निराला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. नीलकमल रामपुरहाट- साहिबगंज पैसेंजर ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया. वे ट्रेन की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही रेल पीपी में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक हरिश्चंद्र लोहरा मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ की. मृतक की तलाशी में उनके पास से एक मोबाइल और साहिबगंज का रेलवे टिकट मिला.पुलिस ने मोबाइल में मिले नंबरों पर संपर्क कर शव की पहचान की. इसके बाद परिजनों को घटना की सूचना दी गई. परिजनों ने जल्द पाकुड़ पहुंचने की बात कही. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनाजोड़ी सदर अस्पताल भेजने की तैयारी कर रही है.