झारखंड » रामगढ़Posted at: अगस्त 08, 2025 होटल में काम करने वाले कर्मी पर कड़ाई से गिरी चासनी, एक तरफ की पूरी त्वचा जली
सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: पतरातू क्षेत्र के बीते रात लगभग 12:00 बजे के बाद स्टेशन रोड में होटल में कार्यरत सुधीर उरांव उम्र 25 वर्ष शरीर का एक हिस्सा गम कढ़ाई से चासनी गिरने से पूरी तरह से झुलस गया. प्राथमिक इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू लाया गया जहां पर डॉ अरविंद कुमार ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे रामगढ़ सदर रेफर कर दिया.