प्रशांत शर्मा/न्यूज 11 भारत
कोडरमा/डेस्क: अगस्त क्रांति की स्मृति में स्वदेशी जागरण मंच, कोडरमा जिला के तत्वावधान में आज विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें विदेशी सामानों के विरोध में रैली भी निकाली गई.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वदेशी जागरण मंच, झारखंड प्रांत के कृषि प्रकोष्ठ प्रमुख अंजनी कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वदेशी अपनाओ’ आह्वान को जन-जन तक पहुंचाना ही सच्ची राष्ट्र सेवा है. उन्होंने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच 1991 से ही स्वदेशी और आत्मनिर्भरता की भावना को जनमानस में जागृत करने का कार्य कर रहा है. वैश्विक अनिश्चितताओं और विदेशी बाजारों के संरक्षणवादी रवैये के बीच भारत को आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाना आवश्यक है. जिला प्रमुख योग गुरु प्रदीप कुमार सुमन ने कहा कि विदेशी वस्तुओं का त्याग कर स्थानीय उत्पादों का उपयोग करने से न केवल विदेशी मुद्रा की बचत होगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार और आजीविका को भी बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने अपील की कि किचन से लेकर घर की सजावट तक, नहाने से लेकर दैनिक जरूरतों तक सभी सामान स्वदेशी बाजार से खरीदें. ताकि विदेशी कंपनियों को देश से बाहर किया जा सके.
इस मौके पर “दूध-दही के देश में, पेप्सी-कोला नहीं चलेगा” जैसे नारे गूंजते रहे. सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने हाथ उठाकर संकल्प लिया कि वे अपने जीवन में पूर्ण रूप से स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करेंगे. कार्यक्रम में योगाचार्या सुषमा सुमन, नारायण सिंह, दिलीप सिंह, प्रिंस राणा, वीरेंद्र मोदी, सुधीर यादव, सुभाष गुप्ता, राजेंद्र बर्णवाल, रामचंद्र यादव, गोपाल शर्मा, अशोक मोदी, संजय बर्णवाल, सहदेव प्रसाद, रणधीर कुमार, विनय कुमार, राजेंद्र साव, संदीप सेठ, शंकर मोदी, रवि कुमार, सुरेश सिंह, अशोक बर्णवाल, हरीश मोदी, बसंत राणा, प्रमोद मोदी, विकास जैन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.