संदीप बरनवाल/न्यूज़11भारत
गावां/डेस्क: गावां स्थित होली फेथ पब्लिक स्कूल में सोमवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 9 बजे विद्यालय निदेशक अरुण चौधरी ने किया. विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने दौड़, ऊँची कूद, लंबी कूद, कबड्डी, चेयर रेस और बच्चों के लिए बिस्कुट रेस जैसे रोमांचक खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लिया.
प्रतियोगिता के अंत में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए. प्राचार्य मुकेश चौधरी ने विद्यार्थियों के खेल उत्साह और अनुशासन की सराहना करते हुए जीवन में टीमवर्क और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना बनाए रखने का संदेश दिया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक नितेश कुमार, विपिन कुमार, विक्रम कुमार, सचिन कुमार, दयानंद सिंह, आर्यवीर सिन्हा , बिंदु कुमारी, रुखसार खातून, प्रिया कुमारी, सानिश परवीन, अर्चना कुमारी और खुशबू कुमारी का योगदान सराहनीय रहा. कार्यक्रम में शिक्षकगण, अभिभावक और कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.