संदीप बरनवाल/न्यूज़11भारत
गावां/डेस्क: गावां बस स्टैंड परिसर में लोगों के द्वारा कचरा फेंकने व गंदगी फैलाए जाने पर लोगों ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है. सोमवार को आसपास के ग्रामीण जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी के साथ बस स्टैंड पहुँचे व आक्रोश व्यक्त किया. लोगों का कहना था कि वर्षों पूर्व यहां बस स्टैंड का निर्माण करवाया गया था. कचड़े के दुर्गंध से लोग काफी परेशान है. मामले को ले कई बार पदाधिकारियों को जानकारी दी गई है. लेकिन समाधान के दिशा में कोई पहल नही हो पाया है.
मौके पर उपस्थित जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी ने कहा कि मामले को ले वे पदाधिकारियों को लिखित आवेदन देंगे. बस स्टैंड को व्यवस्थित कर के इसे चालू करवाना चाहिए. यदि इस दिशा में पहल नही किया गया तो ग्रामीणों के साथ आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे. सागर मल रजगड़िया ने कहा कि बस स्टैंड में वाहन लगने से दुकानदारों को समान ले जाने में परेशानी हो रही थी. सबसे अधिक परेशानी फल विक्रेताओं को हो रहा था. इस लिए वाहन को बाजार में रोका जाता है.