झारखंडPosted at: अगस्त 11, 2025 फरार नक्सली पाण्डे मांझी को गिरफ्तार कर पेंक नारायणपुर थाना की पुलिस ने भेजा जेल, जमुनिया गांव से हुई गिरफ्तारी
राजेश कुमार/न्यूज 11 भारत
बोकारो थर्मल बेरमो/डेस्क: पेंक नारायणपुर थाना की पुलिस ने छापेमारी कर फरार नक्सली पाण्डे मांझी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. इसके खिलाफ पेक नारायणपुर थाना में नक्सली घटना से संबंधित स्थाई वारंट न्यायालय द्वारा निर्गत था. जिसकी तलाश पुलिस को लगभग दस वर्षो से थी. पेक नारायणपुर थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताए कि भाजपा माओवादी से संबंधित नक्सली पांडे मांझी पिता ढेना मांझी ग्राम जमुनिया थाना पेंकनारायणपुर जिला बोकारो का रहने वाला है. जिसे गुप्त सूचना के आधार पर जमुनिया गांव से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ नक्सली घटना से संबंधित स्थाई वारंट न्यायालय द्वारा निर्गत था. जिसमें धारा 121(A)/12(B) IPC 25(1-B)/26/35 आर्म एक्ट 4/5 विस्फोटक एक्ट & 17 (i)(ii) CLA एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में तेनुघाट भेजा दिया गया.