झारखंड » रांचीPosted at: अगस्त 10, 2025 शराब घोटाले मामले में जेल में बंद सिद्धार्थ सिंघानिया समेत 3 की जमानत याचिका पर सोमवार को होगी सुनवाई

न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शराब घोटाले मामले में जेल में बंद सिद्धार्थ सिंघानिया, विधु गुप्ता और प्रभाकर सलौंके की जमानत याचिका पर सोमवार को सुनवाई होगी. इसी सुनवाई एसीबी की विशेष कोर्ट में होनी है. छत्तीसगढ़ के चर्चित कारोबारी है सिद्धार्थ सिंघानिया को 19 जून को छत्तीसगढ़ के रायपुर से ACB ने की थी गिरफ्तार. बता दें कि विवादों में आने के बाद सिद्धार्थ सिंघानिया की प्लेसमेंट एजेंसी को राज्य सरकार ने ब्लैक लिस्टेड करते हुए बाहर कर दिया था. वही विधु गुप्ता होलोग्राम आपूर्ति कंपनी मेसर्स प्रिज्म होलोग्राफी सिक्यूरिटी फिल्म्स के प्रबंध निदेशक है. इसपर नकली होलोग्राम की आपूर्ति कर अधिकारियों को कमीशन देने का आरोप भी है. वही मैन पावर सफलाई एजेंसी सुमित फैसिलिटीज के निदेशक अमित प्रभाकर सलौंके की गिरफ्तारी 24 जुलाई को हुई थी. इस मामले में अबतक निलंबित IAS विनय चौबे समेत 11 की गिरफ्तारी हुई है, जिसमे 10 आरोपी जेल में बंद है, एक आरोपी निलंबित सयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह को जमानत मिली है. वही कई प्लेसमेंट एजेंसी से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी पर तलवार लटक रही है. मामले में जांच एजेंसी ACB जल्द चार्जशीट दाखिल करने वाली है.