Sunday, Jul 13 2025 | Time 04:04 Hrs(IST)
राजनीति


दिल्ली के मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस हुआ खत्म! अमित शाह और जेपी नड्डा के बीच हुई एक घंटे मीटिंग, जानें क्या निकले नतीजे

दिल्ली के मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस हुआ खत्म! अमित शाह और जेपी नड्डा के बीच हुई एक घंटे मीटिंग, जानें क्या निकले नतीजे
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव काफी रोचक था. इसके परिणाम आए हुए चार दिन हो गए है. भारतीय जनता पार्टी 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापस आई है. लेकिन परिणाम आने के चार दिनों के बाद भी अब तक भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर नहीं लगाई है. भीतर खाने में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर खूब मंथन किया जा रहा है. कई अलग-अलग चेहरे के दावे किए जा रहे है. लेकिन आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी का दावों के उलट फैसले लेने का पुराना तरीका है. भाजपा का यह तरीका राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के चुनाव के दौरान देखा जा चुका है. ऐसे में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सस्पेंस अभी भी बना हुआ है. लेकिन कल रात यानी मंगलवार 11 फरवरी को भाजपा के दो बड़े दिगाजों के बीच यानी अमित शाह और जेपी नड्डा की करीब एक घंटे तक बैठक चली. ऐसे में अंदरखाने से यह खबर आ रही है कि रविवार 16 फरवरी के बाद कभी भी दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो सकती है. 

 

आपको बता दें कि मंगलवार 11 फरवरी के रात करीब एक घंटे तक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के बीच बैठक चली. मिली जानकारी के अनुसार, उनके इस बैठक के दौरान दिल्ली में सरकार गठन और मुख्यमंत्री के लिए संभावित नामों पर चर्चा भी हुई. इसके बाद यह फैसला लिया गया कि 16 के बाद भाजपा के विधायक दल की बैठक होगी. इस बैठक के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी. 

 

आपको बता दें कि जेपी नड्डा ने अमित शाह से मिलने से पहले. भाजपा के कुछ विधायकों से भी मुलाकात की थी. मुलाकात के दौरान उन्होंने विधायकों से दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम को लेकर उनका मन टटोला था. हालांकि विधायकों ने उनके और जेपी नड्डा के बीच के मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताया था. 

 

कौन बनेगा CM परवेश या महिला मुख्यमंत्री या पूर्वांचली?

दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम को लेकर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा इस लिस्ट में टॉप पर चल रहे है. आपको बता दें कि जैसे ही उन्हें पता चला कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल को हरा दिया है. वह तुरंत अमित शाह से मिलने गए थे. उनकी जेपी नड्डा से भी मुलाकात हुई थी. ऐसे में दिल्ली के सीएम के तौर पर मोहन सिंह बिष्ट का भी नाम लिया जा रहा है. 

 

इस बात की भी खूब चर्चा हो रही है कि दिल्ली में भाजपा एक महिला मुख्यमंत्री भी दे सकती है. ऐसे में ग्रेटर कैलाश सीट से विजय होने वाली शिखा राय की भी दावेदारी मजबूत मानी जा रही है. आपको बता दें कि शिखा राय ने सौरभ भारद्वाज को चुनाव हराया है. सीएम बनने के दौड़ में नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान और वजीरपुर विधायक पूनम शर्मा का भी नाम शामिल है. 

 

इस दौरान कुछ बातें को स्पष्ट तौर पर की जा रही है कि इस बार दिल्ली का मुख्यमंत्री चुने गए विधायकों के बीच से ही कोई होगा. इसके मतलब यह साफ़ है कि बाहर के किसी व्यक्ति या सांसदों को सीएम नहीं बनाया जाएगा. इस बात की भी चर्चा तेज है कि भारतीय जनता पार्टी इस बार होने वाले बिहार विधानसभा को देखते हुए कोई पूर्वांचल बैकग्राउंड वाले को सीएम बना सकती है. 

 

 


 

 
अधिक खबरें
झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन अंसारी की हार्ट सर्जरी सफल, मेदांता अस्पताल से हुए डिस्चार्ज
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 8:00 PM

झारखंड सरकार में मंत्री हफीजुल हसन अंसारी की हार्ट सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी होने के बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार मंत्री अंसारी की हालत स्थिर है और वह फिलहाल दिल्ली में ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. डॉक्टरों की सलाह और अंतिम मेडिकल जांच के बाद ही उनके झारखंड लौटने की संभावना है.

मंत्री हफीजुल हसन हार्ट सर्जरी सफलतापूर्वक सम्पन्न, मंत्री संजय यादव दी जानकारी
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 6:47 PM

झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन हार्ट सर्जरी सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई. झारखंड के श्रम मंत्री संजय यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी.

झारखंड कैबिनेट का बड़ा फैसला, पुलिस थानों के लिए 1255 चार पहिया और 1697 दो पहिया वाहनों की खरीदारी की दी स्वीकृति
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 8:04 PM

झारखंड कैबिनेट ने आज कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगाई. इनमें राज्य के सभी पुलिस थानों के लिए चार पहिया और दो पहिया वाहनों की खरीदारी की स्वीकृति प्रमुख है. इस निर्णय के तहत, राज्य के थानों के लिए 1255 चार पहिया और 1697 दो पहिया वाहनों की खरीद की जाएगी, जिससे पुलिस की कार्यक्षमता में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है.

1 से 7 अगस्त तक चलेगा झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र, हेमंत कैबिनेट का फैसला
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 7:28 PM

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र इस वर्ष 1 अगस्त से 7 अगस्त तक आयोजित होगा. सत्र के दौरान 2 और 3 अगस्त को अवकाश रहेगा, जिससे कुल पांच कार्यदिवस होंगे. यह निर्णय शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित झारखंड कैबिनेट की बैठक में लिया गया. बैठक में कुल 27 एजेंडों को मंजूरी दी गई, जिनमें विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. इस सत्र के दौरान कई विधायी और प्रशासनिक मामलों पर चर्चा हो सकती है, जिनसे राज्य की विकास योजनाओं को लेकर नई दिशा मिल सकती है.

दिवंगत पूर्व मंत्री ददई दुबे के रांची स्थित आवास पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, दी श्रद्धांजलि
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 6:42 PM

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूर्व मंत्री ददई दुबे के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके आवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. ददई दुबे का निधन कल रात दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में हुआ था.