झारखंडPosted at: अगस्त 24, 2025 गोड्डा जिला के रहने वाले सूर्या हांसदा को दिया गया एनकाउंटर का रूप - नेता प्रतिपक्ष बाबुलाल मरांडी
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपनी प्रेस वार्ता में कहा कि गोड्डा जिला के रहने वाले सूर्य हांसदा के एनकाउंटर का रूप दिया गया है, नेता प्रतिपक्ष मरांडी ने कहा कि 7 सदस्यों की कमीटि बनाई गई थी, अर्जुन मुंडा के नेतृत्व में गोड्डा गए थे, 17 अगस्त को ललमटिया पहुंचने के बाद वहां के लोगों से बात की तो सबने कहा कि ये कोई एंकाउंटर नहीं बल्कि हत्या है. इसको लेकर कमिटी को एक रिपोर्ट सौंपी गई है. बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में सूर्या हांसदा एक राजनीतिक और सामाजिक व्यक्ति थे. मरांडी ने कहा कि उस क्षेत्र में खनन की लूट होती है और आदिवासियों के साथ हो रही प्रताड़ना के खिलाफ मुखर हो कर अपनी आवाज उठाते थे.